असदुद्दीन ओवैसी के घर पर पत्थरबाजी, खिड़कियों के टूटे शीशे, आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस

अपने सरकारी आवास पर हुए हमले का वीडियो खुद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने जारी किया है. हमले को लेकर उन्होंने ट्वीट कर बताया कि कि उनके दिल्ली स्थित आवास पर एक बार फिर हमला हुआ है. उन्होंने लिखा की साल 2014 के बाद उनके घर पर हमले की यह चौथी घटना है.

By Pritish Sahay | February 20, 2023 8:08 AM
an image

एआईएमआईएम (AIMIM) सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी के सरकारी आवास पर अज्ञात हमलावरों ने हमला किया है. दिल्ली के अशोका रोड स्थित सरकारी आवास पर हुआ है. उनके सरकारी आवास पर कुछ लोगों ने पत्थर फेंके हैं. वहीं, घटना को लेकर सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पुलिस में एक मामला भी दर्ज किया है. फिलहाल दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ओवैसी ने जारी किया वीडियो: अपने सरकारी आवास पर हुए हमले का वीडियो खुद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने जारी किया है. हमले को लेकर उन्होंने ट्वीट कर बताया कि कि उनके दिल्ली स्थित आवास पर एक बार फिर हमला हुआ है. उन्होंने लिखा की साल 2014 के बाद उनके घर पर हमले की यह चौथी घटना है. ओवैसी ने कहा कि रविवार रात जब वे जयपुर से लौटे तो घर पर काम करने वाले ने बताया कि कुछ बदमाशों ने उनके आवास पर पथराव किया है.

आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग: सांसद ओवैसी ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि हमले और पत्थरबाजी में उनके घर की खिड़कियां टूट गई है. घटना के बाद ओवैसी ने पुलिस से संपर्क किया और घटना की जानकारी देते हुए एक शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने दिल्ली पुलिस से आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है.

खिड़कियों के टूटे शीशे: दरअसल, कल यानी रविवार को सांसद ओवैसी देर रात जब जयपुर से लौटे तो उन्हें पत्थरबाजी की जानकारी मिली. हमले में उनके घर के खिड़कियों के शीशे टूट गये थे. ओवैसी ने घटना को लेकर पुलिस में जानकारी दी. साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. बताया जा रहा है कि रविवार देर शाम उनके आवास पर पत्थर फेंके गये थे.
 

Exit mobile version