बेंगलुरु: कर्नाटक में रामनवमी (Ram Navami Karnataka) की शोभायात्रा पर हुए पथराव के बाद माहौल थोड़ा बिगड़ गया था, लेकिन पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया. कुछ देर के लिए 8 अप्रैल को कोलार के मुलाबागिलु में तनाव की स्थिति बन गयी थी, जब श्री रामनवमी शोभायात्रा पर कुछ लोगों ने पत्थर फेंक दिये. लेकिन, पुलिस ने स्थिति को जल्दी ही संभाल लिया. अब वहां स्थिति सामान्य है. ये बातें कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहीं.
कर्नाटक (Karnataka) के गृह मंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में विधि-व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि जेजे नगर में चंद्रू (22) की हत्या कर दी गयी थी. उसकी मौत की सीआईडी जांच के आदेश दे दिये गये हैं. मैंने सीनियर पुलिस ऑफिसर्स को निर्देशित कर दिया है. पुलिस अधिकारियों ने कुछ सबूत जुटाये हैं. इस मामले की जांच अब सीआईडी करेगी. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि पीड़ित के परिवार को न्याय मिले.
कर्नाटक सरकार ने 22 वर्षीय चंद्रू की हत्या से संबंधित मामले की जांच अपराध जांच विभाग (सीआईडी) को सौंपने का फैसला किया है. चंद्रू की कुछ मुस्लिम युवकों ने हाल में कथित रूप से चाकू मारकर हत्या कर दी थी. शाहिद पाशा नामक व्यक्ति ने चंद्रू की चार अप्रैल को चाकू मारकर हत्या कर दी थी. उस समय चंद्रू के साथ उसका दोस्त सिमोन राज भी मौजूद था.
Also Read: मार्च में बेरोजगारी दर घटी, हरियाणा-राजस्थान में सबसे ज्यादा, कर्नाटक-गुजरात में सबसे कम, CMIE की रिपोर्ट
पुलिस का कहना है कि यह ‘रोड रेज’ का मामला है, लेकिन सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कहना है कि चंद्रू को उर्दू नहीं आती थी, इसलिए उसकी हत्या कर दी गयी. कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने दावा किया था कि चंद्रू की हाल में इसलिए हत्या कर दी गयी, क्योंकि वह उर्दू नहीं जानता था, लेकिन बाद में उन्होंने इस बयान को वापस ले लिया था.
A little tension was created on 8th Apr in Mulabagilu in Kolar (stone-pelting on Sri Ramavami Shobha Yatra). But our Police officials took immediate action to normalize the situation. I appreciate Kolar dist police. In the whole state, the law and order is in place: Karnataka HM pic.twitter.com/O2vBaUb2bC
— ANI (@ANI) April 10, 2022
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने पुलिस महानिदेशक और बेंगलुरु पुलिस आयुक्त से बात की. मैंने इस मामले को आपराध जांच विभाग (सीआईडी) को सौंपने का फैसला किया है. किसी तीसरे पक्ष को निष्पक्ष जांच करने दीजिए और सच्चाई को सामने आने दीजिए.’
उन्होंने कहा कि आयुक्त सीआईडी को मामला सौंपने के लिए पुलिस महानिदेशक को संभवत: पत्र लिखेंगे. बेंगलुरु पुलिस ने घटना के बारे में कहा कि यह कुछ और नहीं, बल्कि ‘रोड रेज’ का मामला है. पुलिस के मुताबिक, चंद्रू की मोटरसाइकिल शाहिद पाशा के दोपहिया वाहन से टकरा गयी थी.
Posted By: Mithilesh Jha