15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात चुनाव 2022: अरविंद केजरीवाल के काफिले पर पथराव, सूरत में कर रहे थे रोड शो

Gujarat Election 2022: सूरत में रोड शो के दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के काफिले पर पत्थरबाजी की खबर सामने आई है.

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सूरत में एक रोड-शो कर रहे थे. इसी दौरान उनके काफिले पर पत्थरबाजी हुई है. सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, चुनावी रोड शो के दौरान अरविंद केजरीवाल एक कार में सवार थे और लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे. तभी कुछ लोगों ने रोड शो पर पथराव करना शुरू कर दिया.

सुरक्षा सुनिश्चित हुई, तो दोबारा रोड शो करने लगे केजरीवाल

बताया जा रहा है कि रोड शो के दौरान जब पत्थरबाजी शुरू हुई, तो AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल अपनी गाड़ी के अंदर चले गए. बाद में जब फिर से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की गई, तो वो दोबारा आकर रोड शो करने लगे. वहीं, आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल के इस रोड शो को मीडिया भी कवर कर रही थी और कैमरे पर भी पत्थर आकर लगे.

काफिल पर गली से फेंके गए पत्थर!

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal News) के काफिल पर एक गली से पत्थर फेंके गए. अरविंद केजरीवाल अपनी गाड़ी के ऊपर से हाथ हिला रहे थे. तभी अचानक पत्थरबाजी होने लगी. बताया जा रहा है कि इस दौरान पत्थरबाजों और आम आदमी पार्टी (AAP) के समर्थकों के बीच झड़प भी हो गई. 

केजरीवाल ने सूरत में जनसभा को किया संबोधित

सूरत में रोड शो से पहले अरविंद केजरीवाल ने हीरा बाजार में एक जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने व्यापारियों को आई लव यू कहकर अपना भाषण शुरू किया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरी नजर में एक-एक व्यापारी हीरा है. उन्होंने कहा कि किसी को भी गुजरात में आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद से अपना काम कराने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के इरादे से अरविंद केजरीवाल ने पूरी ताकत झोंक दी है.

Also Read: PM मोदी बोले- कांग्रेस के पापों की वजह से गुजरात को पहुंचा नुकसान, त्यागनी होगी बांटो और राज करो की नीति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें