उद्घाटन से पहले वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, 19 जनवरी को PM मोदी दिखाने वाले हैं हरी झंडी
विशाखापत्तनम में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव हुआ है. पथराव मेंटेनेंस के दौरान हुआ. पत्थरबाजी में विशाखापत्तनम के कांचरापलेम के पास वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. इससे पहले कोलकाता के हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन के कुछ ही दिन बाद पथराव किया गया था.
19 जनवरी को पीएम मोदी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. लेकिन उद्घाटन से पहले ही ट्रेन पर पथराव हो गया है. जी हां, विशाखापत्तनम में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आयी है. हादसा मेंटेनेंस के दौरान हुआ. पथराव में विशाखापत्तनम के कांचरापलेम के पास वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. डाआरएम ने घटना को लेकर कहा कि आगे की जांच चल रही है. गौरतलब है कि पीएम मोदी 19 जनवरी को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को रवाना करने वाले थे. यह ट्रेन सिकंदराबाद से विशाखापट्टनम के बीच दौड़ेगी.
कोलकाता में भी हुआ था पथराव: वंदे भारत ट्रेन में पथराव का यह कोई पहला मामला नहीं हैं. इससे पहले कोलकाता में भी इय ट्रेन पर पथराव हो चुका है. हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन के कुछ ही दिन बाद मालदा में ट्रेन पर पथराव किया गया. मालदा शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर कुमारगंज रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन पर पथराव किया गया, हालांकि राहत की बात रही कि पथराव में किसी यात्री को भी चोट नहीं लगी.
गौरतलब है कि रेल से सफर तय करने वाले यात्रियों की आसानी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की गई है. देश में 2019 में सबसे पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की गई थी. करीब तीन साल के अंतराल में भारतीय रेलवे की ओर से अब तक देश में करीब 7 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत हो चुकी है. वहीं, इस साल यानी साल 2023 में सरकार देश में कुल 75 नई वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है.
वहीं, वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों को और सुविधा और सहूलियत मिले इसके लिए भारतीय रेलवे वंदे भारत के तीसरे वर्जन की डिजाइन पर काम कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो भारतीय रेलवे वंदे भारत ट्रेन में स्लीपर क्लास जोड़ने की तैयारी कर रही है, जो यात्रियों की लंबी दूरी के सफर को आसान बनाएगी. रेल मंत्रालय के हवाले से मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, इस नए जनरेशन की वंदे भारत ट्रेन की 200 नई रेक के निर्माण के लिए भारतीय रेलवे टेंडर भी जारी कर चुका है. वंदे भारत के ये सभी 200 रेक सिर्फ स्लीपर क्लास के लिए डिजाइन किए जाएंगे.
Also Read: FCI Scam: सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, तीन राज्यों के 50 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी, DGM गिरफ्तार