Stop Food Wastage Movement: खाने की बर्बादी रोकने की प्रेरणा, राम बंधू और रॉबिन हुड आर्मी की नई पहले, देखें वीडियो

Stop Food Wastage Movement: राम बंधू और रॉबिन हुड आर्मी ने खाने की बर्बादी रोकने के लिए नई पहल की है. एक विचार नाम से कैंपेन की शुरुआत की गई है.

By Pritish Sahay | October 28, 2024 9:06 PM
an image

Stop Food Wastage Movement: भारत में खाने की बर्बादी एक गंभीर समस्या है. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम की रिपोर्ट के मुताबिक हर साल प्रति व्यक्ति 55 किलोग्राम खाना बर्बाद होता है. जबकि देश की 13 फीसदी कुपोषण का शिकार है. यह चौंकाने वाला विरोधाभास है और इसपर लंबे समय विचार हो रहा है. पूरे देश के लिए खाने की बर्बादी एक गंभीर समस्या बनी हुई है. ऐसे में जरूरत है इस समस्या के निर्णायक समाधान की. इसी को लेकर राम बंधू ब्रांड ने स्वयंसेवक संघठन रॉबिन हुड आर्मी के साथ मिलकर एक पहल की है. इस साझेदारी का मकसद लोगों में खाने की बर्बादी रोकने के प्रति जागरूक करना है. इन्होंने Stop Food Wastage Movement की पहल की है.

शॉर्ट फिल्म जारी

खाने की बर्बादी रोकने की इस मुहिम में राम बंधू की ओर से एक शॉर्ट फिल्म भी जारी की गई है. जिसे एक विचार के नाम से बनाया गया है. इस फिल्म में एक कहानी के जरिए खाने के उपयोग और बर्बादी के बीच का अंतर को दर्शाने की कोशिश की गई है. कहानी के जरिये लोगों को उनके दैनिक जीवन में खाद्य पदार्थों के उपभोग और विनियोग पर सोचने करने के लिए प्रेरित किया गया है. शार्ट फिल्म में एक सामान्य भारतीय परिवार को दिखाया गया है. जिसमें छोटे बच्चे कई बार खाने की बर्बादी करते हैं. कहानी के अंत में खाने की बर्बादी रोकने का एक अहम संदेश दिया जाता है.

बचे हुए खाने के जरूरत मंतों में बांटने का अभियान

रॉबिन हुड आर्मी जैसी संस्थाएं बचा हुआ खाना जरूरतमंदों तक पहुंचाने में मदद करती हैं. फिल्म में यह दिखाया गया है की ऐसी संस्थाओं की मदद लेना और बचे हुए खाने को जरूरतमंद और जानवरों को देना, कुछ सरल उपाय हैं जो इस समस्या को हल करने में मदद कर सकते हैं. वहीं राम बंधू ब्राण्ड कंपनी के मार्केटिंग हेड भानुदास गुंडकर ने कहा एक प्रमुख खाद्य FMCG के रूप में खाने की बर्बादी के मुद्दे पर समाज का ध्यान आकृष्ट करने अच्छी बात है.

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उबलब्ध है फिल्म

खाने की बर्बादी को रोकने की दिशा में बनी यह शॉर्ट फिल्म सिर्फ डिजिटल प्लेटफार्म पर उपलब्ध है. इसमें मशहूर महाराष्ट्रीयन अभिनेता चिन्मय उदगीरकर ने भी अभिनय किया है. इसे अमेझ प्रोडक्शन्स की ओर से बनाया गया है. डीजिशेफ्स की ओर से संकल्पित किया गया है.

Stop Food Wastage Movement: खाने की बर्बादी रोकने की प्रेरणा, राम बंधू और रॉबिन हुड आर्मी की नई पहले, देखें वीडियो

Exit mobile version