कांग्रेस की अंदरूनी कलह में कूदी शिवसेना, कहा- राहुल गांधी को रोकना, पार्टी को नष्ट कर देगा
मुंबई : कांग्रेस पार्टी (Congress) के अंदरूनी कलह में शिवसेना (Shiv Sena) भी कूद पड़ी है. शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने रविवार को कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को कांग्रेस का नेतृत्व संभालने से रोकना देश की इस पुरानी पार्टी के ‘अस्तित्व को ही नष्ट' करने वाला सिद्ध होगा. राउत ने शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना' में प्रकाशित अपने साप्ताहित स्तंभ ‘रोकटोक' में लिखा है कि कांग्रेस में एक ऐसे नेता की कमी है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ पूरी मजबूती के साथ खड़ा रहे.
मुंबई : कांग्रेस पार्टी (Congress) के अंदरूनी कलह में शिवसेना (Shiv Sena) भी कूद पड़ी है. शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने रविवार को कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को कांग्रेस का नेतृत्व संभालने से रोकना देश की इस पुरानी पार्टी के ‘अस्तित्व को ही नष्ट’ करने वाला सिद्ध होगा. राउत ने शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित अपने साप्ताहित स्तंभ ‘रोकटोक’ में लिखा है कि कांग्रेस में एक ऐसे नेता की कमी है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ पूरी मजबूती के साथ खड़ा रहे.
उन्होंने 23 कांग्रेसी नेताओं द्वारा सोनिया गांधी को ‘पूर्णकालिक’ सक्रिय नेतृत्व को लेकर लिखे गये पत्र का उल्लेख करते हुए सवाल किया कि इन नेताओं को सक्रिय होने से कौन रोक रहा है.
राउत ने कहा, ‘राहुल गांधी को रोकने की सक्रियता पार्टी के अस्तित्व को ही नष्ट करने वाली सिद्ध होगी.’ राउत ने कहा कि एक गैर गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष होना अच्छा विचार है लेकिन इन 23 में से किसी में भी वह क्षमता नहीं है. राउत की पार्टी शिवसेना महाराष्ट्र में कांग्रेस और राकांपा के साथ मिलकर सत्ता में है.
राउत ने पूर्व कांग्रेस नेताओं द्वारा गठित की गयी क्षेत्रीय पार्टियों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘कांग्रेस अभी भी पूरे भारत में मौजूद है, सिर्फ मूल चेहरे पर मुखौटे बदल गये हैं. यदि उन मुखौटों को उतारकर फेंक दिया जाए तो पार्टी देश में एक मजबूत पार्टी के रूप में खड़ी हो जायेगी.’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिवंगत वी एन गाडगिल ने कांग्रेस को कभी भी न मरने वाली एक वृद्धा बताया था. राउत ने कहा, ‘वृद्धा का क्या किया जाए? यह राहुल गांधी को ही तय करना चाहिए.’
Posted By: Amlesh Nandan Sinha.