पश्चिम बंगाल में कोरोना की सख्ती, हॉटस्पॉट बन चुके दिल्ली-मुंबई की उड़ानों में कमी

West Bengal corona guidelines: पश्चिम बंगाल सरकार ने रविवार को कोरोना के संक्रमण को रोकने को लेकर कई बड़ी घोषणा की है. सरकार ने कोलकाता और राज्य में कई जगहों दिल्ली और मुंबई के लिए संचालित होने वाली उड़ानों की संख्या को घटा दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2022 6:13 PM

West Bengal corona guidelines: देश में कोरोना (corona) का संक्रमण एक बार फिर बढ़ता जा रहा है. नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी बढ़ रहे हैं ऐसे में कई राज्यों ने पाबंदियां बढ़ानी शुरू कर दी हैं. पश्चिम बंगाल में भी लॉकडाउन जैसी स्थिति पैदा हो गई है. सरकार ने कोलकाता और राज्य में कई जगहों पर सख्त प्रतिबंधों की घोषणा की है. बंगाल सरकार ने रविवार को प्रतिबंधों को और सख्त करते हुए कहा कि राज्य में दिल्ली और मुंबई से संचालित होने वाली उड़ानों की संख्या को घटा दिया गया है.

क्या हैं नए निर्देश: दरअसल सरकार ने अब सप्ताह में दो बार सोमवार और शुक्रवार को ही दिल्ली और मुंबई की उड़ानें संचालित करने के निर्देश जारी किए हैं सरकार ने यह फैसला दिल्ली और मुंबई में संक्रमण के खतरनाक स्तर को देखते हुए लिया है. पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव एचके द्विवेदी ने रविवार को नए प्रतिबंधों की घोषणा की. दिल्ली और मुंबई से कोलकाता और पश्चिम बंगाल के दूसरे क्षेत्रों में उड़ानें संचालित करने वाली सभी एयरलाइनों को नए निर्देशों जारी कर दिए हैं. यह नियम मंगलवार यानी 5 जनवरी से लागू होंगे.

Also Read: West Bengal News: 22 जनवरी को आसनसोल नगर निगम का चुनाव, हावड़ा निगम के चुनाव पर संशय बरकरार

लगी पाबंदियां: राज्य सरकार की एक उच्च-स्तरीय बैठक के बाद गहन चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया. बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शीर्ष अधिकारियों और सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों से मुलाकात की. वहीं, उड़ान सेवाओं में कमी से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इधर रविवार को पश्चिम बंगाल सरकार ने संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है. सोमवार से सभी स्कूलों को बंद करने के निर्णय के साथ ही सरकारी कार्यालयों में 50 फीसदी क्षमता के साथ कर्मचारियों की उपस्थिति की अनुमति दे दी है. वहीं, इसके अलावा भी कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं. प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि सभी बाजारों को सैनिटाइड किया जाएगा. साथ ही जहां भी 5 या उससे ज्यादा मामले आएंगे वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनेगा.

Next Article

Exit mobile version