16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

म्यांमार-भारत सीमा पर तेज भूकंप, 6.3 तीव्रता के साथ हिली धरती, पश्चिम बंगाल तक महसूस हुए झटके

Earthquake News: म्यांमार-भारत बॉर्डर सीमा पर शुक्रवार सुबह करीब 5 बजकर 15 मिनट पर 6.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है. भूकंप इतना तेज था कि इसके झटके पश्चिम बंगाल तक महसूस हुए हैं.

म्यांमार-भारत बॉर्डर सीमा (Myanmar-India border region) पर शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजकर 15 मिनट पर तेज भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए है. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 दर्ज किए हैं. इस बात की जानकारी यूरोपीय-भूमध्य भूकंप केंद्र (European-Mediterranean Seismological Centre) ने दी है. जानकारी के अनुसार बांग्लादेश के चटगांव के 175 किमी पूर्व में 6.3 तीव्रता से भूकंप आया है. भूकंप इतना तेज था कि इसके झटके भारत के पश्चिम बंगाल. त्रिपुरा और असम में भी महसूस हुए हैं. वहीं, आज यानी शुक्रवार को ही भारत के उत्तर पूर्वी राज्य मिजोरम में भी भूकंप आया है. फिलहाल भूकंप से किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने यूरोपीय-भूमध्य भूकंप केंद्र(EMSC) के हवाले से खबर दी है कि बांग्लादेश के चटगांव से 175 किमी पूर्व म्यांमार-भारत सीमा क्षेत्र में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया. भारत के पश्चिम बंगाल के कोलकाता, असम के गुवाहाटी और त्रिपुरा के अधिकांश हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि इससे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

इधर भारत के मिजोरम में भी भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार मिजोरम के थेनवॉल से 73 किमी दूर दक्षिण-पूर्व में 6.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज हुआ है. इसका केंद्र मिजोरम में आइजोल से 12 किमी और 73 किमी दक्षिण-पूर्व की गहराई में था. बता दें कि नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी देश में भूकंप की गतिविधियों पर नजर रखने वाली एजेंसी है. हालांकि इससे किसी भी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें