15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: पंजाब, हरियाणा समेत इन राज्यों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश और दिल्ली और उत्तरी राजस्थान में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है.

देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदला है और झमाझम बारिश हो रही है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार को पंजाब और हरियाणा में अगले दो दिनों के दौरान भारी बारिश की संभावना जताई है. विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 8 जुलाई से 10 जुलाई तक के बीच बारिश के साथ गरज और वज्रपात की प्रबल संभावना है.


इन इलाकों में होगी बारिश

मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, सिक्किम, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम के कुछ हिस्सों, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा के शेष हिस्सों, मध्य प्रदेश, गुजरात के शेष हिस्सों, आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. साथ ही तेलंगाना, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण ओडिशा, दक्षिण मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, विदर्भ, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, दक्षिण गुजरात और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी

वहीं, मौसम विभाग ने कई राज्यों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पिछले 24 घंटों के दौरान, सौराष्ट्र और कच्छ, दक्षिण कोंकण और गोवा और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश हुई है. तेलंगाना, विदर्भ, दक्षिण गुजरात, दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों और मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश भी हुई है.

Also Read: UP Monsoon Update: उमस और गर्मी के बीच कब होगी बारिश…जानिए उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल
भारी बारिश से कई राज्यों में जान माल का नुकसान

भारी बारिश से कर्नाटक और मुंबई में काफी संख्या में जान माल का नुकसान हुआ है. लगातार बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं. कोडागु और दक्षिण कन्नड़ जिलों के पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की सूचना मिली है. वहीं, मुंबई में भारी बारिश से सामान्य जनजीवन लगातार प्रभावित है. दक्षिण मुंबई में मस्जिद और सैंडहर्स्ट रोड स्टेशन के बीच हार्बर लाइन पर उत्तर की ओर जाने वाली ट्रेन की पटरी पर दीवार का एक छोटा सा हिस्सा गिर गया, जिससे मार्ग पर ट्रेन संचालन प्रभावित हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें