Loading election data...

Earthquakes: अमेरिका के टेक्सास में इतिहास का सबसे जोरदार भूकंप, हिमाचल की धरती भी हिली

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गयी और यह स्थानीय समयानुसार पांच बजकर 35 मिनट पर आया. भूकंप का केंद्र मिडलैंड से 22 किलोमीटर दूर उत्तर-उत्तरपश्चिम में जमीन से करीब नौ किलोमीटर की गहरायी में स्थित था.

By ArbindKumar Mishra | December 17, 2022 8:34 AM
an image

अमेरिका में टेक्सास राज्य के पश्चिमी क्षेत्र में शुक्रवार को 5.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए जो इतिहास के सबसे जोरदार भूकंप के झटकों में से एक रहा.

अभी किसी के हताहत होने या किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गयी और यह स्थानीय समयानुसार पांच बजकर 35 मिनट पर आया. भूकंप का केंद्र मिडलैंड से 22 किलोमीटर दूर उत्तर-उत्तरपश्चिम में जमीन से करीब नौ किलोमीटर की गहरायी में स्थित था. भूकंप से अभी तक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.

Also Read: टेलीफोन के तार की खासियत करेगी आपको हैरान, भूकंप के बारे में पता लगाने . . .

टेक्सास राज्य के इतिहास में चौथा सबसे शक्तिशाली भूकंप

मिडलैंड में राष्ट्रीय मौसम सेवा कार्यालय ने पहले ट्वीट कर चेतावनी दी थी कि यह टेक्सास राज्य के इतिहास में चौथा सबसे शक्तिशाली भूकंप होगा.

भूकंप के झटके 1500 से अधिक लोगों ने महसूस किये

यूएसजीएस के कोलराडो में राष्ट्रीय भूकंप सूचना केंद्र की भूभौतिकीविद जेना पर्सली ने कहा कि भूकंप के झटके 1500 से अधिक लोगों ने महसूस किये. उन्होंने कहा कि भूकंप के बाद कम तीव्रता का भूकंप का एक और झटका महसूस किया गया.

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भी 3.4 तीव्रता का भूकंप

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भी शुक्रवार रात भूकंप के कम तीव्रता के झटका महसूस किया गया. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.4 थी. आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव सुदेश मोक्ता ने बताया कि रात करीब 10 बजकर दो मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए और भूकंप का केंद्र किन्नौर में नाको के निकट चांगो निचला था. भूकंप के झटके कुछ सेकंड तक रहे, जिसके चलते लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. अब तक जान-माल के नुकसान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.

Exit mobile version