17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरे बाप की कलेक्टर से दोस्ती, हमारे पास बहुत पैसा, मुझे अनुशासन नहीं सिखाओ 

Video viral on social media: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है जिसमें एक छात्र महिला प्रोफेसर के साथ गलत आचरण करते हुए नजर दिखाई दे रहा है.

Video viral on social media: सोशल मीडिया के इस दौर में जहां इसका प्रभाव बहुत गहरा है, हाल ही में उदयपुर, राजस्थान के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के एफएमएस कॉलेज का एक वीडियो चर्चा का विषय बन गया है. इस वीडियो ने छात्रों के बीच अधिकार की भावना को लेकर व्यापक बहस छेड़ दी है. फुटेज में एक एमबीए छात्र को गलत वजहों से सुर्खियों में दिखाया गया है, जिससे यह सवाल उठ रहा है कि क्या पैसे और संपर्क वाकई में बुनियादी शिष्टाचार को माफ कर सकते हैं.

जानिए पूरा मामला (Student Misbehaved with Female Professor)

कई रिपोर्टों के अनुसार, छात्र, जिसकी पहचान कैफ के रूप में की गई है, अपने ई-कॉमर्स क्लास में 40 मिनट की देरी से पहुंचा और बिना प्रोफेसर को कोई ध्यान दिए आराम से अपनी सीट पर चला गया. जब उसकी देरी पर सवाल उठाया गया, तो उसने नाराजगी जताई और आक्रामक धमकियां दीं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उसकी घमंड साफ दिखाई दे रहा था, क्योंकि उसने अपने पिता की आर्थिक ताकत का घमंड करते हुए कहा, “अगर मेरे पिताजी चाहें, तो वे ऐसे चार और कॉलेज बना सकते हैं.”

इसे भी पढ़ें: इजराइल के लिए सुरक्षा ढाल बना यह मुस्लिम देश, ईरान मानता है इस्लाम का दुश्मन

उसके व्यवहार की और जांच करने पर, छात्र ने चिंताओं को नजरअंदाज किया और कहा कि उसके पिता “कलेक्टर के साथ बैठते थे,” जिससे यह संकेत मिला कि इस तरह के संबंध उसे अपने कार्यों की जिम्मेदारी से मुक्त कर सकते हैं. कक्षा से बाहर निकलते समय भी उसका रवैया नाटकीय था, जिसमें उसने फर्श पर थूक दिया, जिससे वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए.

कालेज प्रशासन ने क्या कहा? (Video viral on social media )

इस घटना के बाद एफएमएस कॉलेज की निदेशक डॉ. मीरा माथुर ने तुरंत कार्रवाई की और छात्र के खिलाफ प्रतापनगर पुलिस स्टेशन में औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई.

जानिए सोशल मीडिया पर लोगों ने क्या बोला (hooliganism by student)

इंटरनेट पर इस घटना के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया अविश्वास और आक्रोश से भरी हुई थी. एक यूजर ने टिप्पणी की, “पैसे से शिष्टाचार नहीं खरीदा जा सकता. आजकल के युवाओं को क्या हो गया है?” एक अन्य ने लिखा, “इस तरह के व्यवहार को किसी भी संस्था में बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए.” कुछ लोगों ने घर पर सिखाई जाने वाली मूल्यों पर चिंता जताई, एक ने कहा, “माता-पिता को अपने बच्चों में विनम्रता का संस्कार करना चाहिए, चाहे वे कितने भी धनी क्यों न हों.” वहीं, एक यूजर ने कहा, “यह घटना एक गहरी सामाजिक समस्या को दर्शाती है – जहां धन अक्सर बुनियादी मानवीय शालीनता पर भारी पड़ जाता है.” एक और टिप्पणी थी, “शैक्षिक संस्थानों को यह घटना नियमों को सख्ती से लागू करने की चेतावनी होनी चाहिए.”

इसे भी पढ़ें: चक्रवात मचाएगा तबाही! अगले 72 घंटे 10 राज्यों में भयंकर बारिश, बाढ़ और तूफान का हाई अलर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें