प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉस्को की बेहद अहम यात्रा पर जाने वाले हैं. इस यात्रा को रूस और भारत के संबंधों के लिए बहुत ही खास बताया जा रहा है. पश्चिमी देश इस यात्रा पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. भारत के प्रधानमंत्री रूस से भारत के लिए डिफेंस गिफ्ट हैंपर ला सकते हैं. खबरों की मानें तो पीएम मोदी के दौरे पर भारत और रूस के बीच पांचवीं जेनरेशन फाइटर जेट Su-57 का करार हो सकता है. आइए जानते हैं इसकी खासियत के बारे में
- Su-57 रूसी वायुसेना का 5th जेनरेशन फाइटर जेट है.
- ये स्टेल्थ तकनीक, यानी ये रडार की पकड़ से बच निकलता है.
- जेट दो सुपरसोनिक स्पीड इंजन से लैस है. ये जेट 3,500 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ान भरने में सक्षम है.
- फाइटर जेट में दुनिया के सबसे एडवांस एवियोनिक्स मौजूद है.
- एक फाइटर जेट की कीमत 5 हजार करोड़ रुपये तक बताई जा रही है.
- अब तक दुनिया में अमेरिका, रूस के अलावा चीन के पास ही पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान मौजूद हैं.
- Su-57 की गिनती दुनिया के सबसे शक्तिशाली लड़ाकू विमान में होती है.
- इसकी लंबाई 20 मीटर है, फायरिंग रेंज 3500 किलोमीटर है.
- Su-57 5400 फीट की उड़ान भरने में सक्षम है. 18,500 किलो इसका वजन है. ये 35000 किलो वजन ले जानें में सक्षम हैं.
- इसकी स्पीड 2,140 किमी प्रति घंटा है.
Read Also : पीएम मोदी की रूस यात्रा कई मायनों में है बेहद खास, द्विपक्षीय वार्ता में पुतिन के साथ होगी इन मुद्दों पर चर्चा
फरवरी 2022 में रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था जिसके बाद दोनों देशों के बीच अभी भी तनाव व्याप्त है. इस हमले के बाद पीएम मोदी की पहली रूसी यात्रा है. साथ ही लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली द्विपक्षीय यात्रा होने जा रही है. पश्चिम देशों के दबाव के बाद भी यूक्रेन हमले को लेकर भारत ने अपने पुराने दोस्त रूस की खुलकर आलोचना करता नहीं दिखा, हालांकि संघर्ष को खत्म करने की लगातार बात भारत करता आया है.