23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Subhadra Yojana: महिलाओं को मिलेंगे 10,000 रुपये सालाना, जानें कैसे करना है योजना के लिए आवेदन

Subhadra Yojana: सुभद्रा योजना के तहत सरकार महिलाओं को साल में दो बार पांच-पांच हजार रुपये की रकम देगी. इस योजना के तहत महिलाएं 50,000 रुपये तक की आर्थिक सहायता हासिल कर सकती हैं. योजना के लिए आवेदन करना बेहद आसान है.

Subhadra Yojana: महिलाओं को सशक्त बनाने में केंद्र और राज्य सरकार दोनों काफी काम कर रही हैं. सरकार उनके उत्थान के लिए कई योजनाएं भी शुरू कर चुकी है. कई योजनाएं आने वाले समय में शुरू होने वाली है. उन्हीं में से एक है सुभद्रा योजना. इस योजना के तहत महिलाएं हर साल सरकार की ओर से 10 हजार रुपये सालाना हासिल कर सकती हैं. रकम दो किस्तों में दी जाएंगी. 21 से 60 साल तक की महिलाएं योजना का लाभ ले सकती हैं. लाभार्थी महिलाएं आंगनबाड़ी केंद्रों, प्रखंड कार्यालय, सेवा केंद्र और जन सेवा केंद्रों में जाकर आवेदन कर सकती हैं.

पांच साल में 50 हजार रुपये देगी सरकार
यह योजना वित्त वर्ष 2024-25 से लेकर साल 2028-29 तक चलेगी. योजना के तहत लाभुक महिलाओं को साल में दो बार पांच-5 हजार रुपये दिए जाएंगे. यानी एक वर्ष में 10 हजार रुपये सरकार की ओर से महिलाओं के मिलेंगे. इस तरह से पांच साल की योजना अवधि के दौरान लाभुक महिला को 50 हजार रुपये मिलेंगे. सरकारी कर्मचारी और आयकर रिटर्न भरने वाली महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

पीएम मोदी करेंगे योजना की शुरुआत
सुभद्रा योजना की शुरुआत होने में महज कुछ दिन बचे हैं. पीएम मोदी आगामी 17 सितंबर को इस योजना का लोकार्पण करेंगे. आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ओडिशा आने का कार्यक्रम है. इसी दौरान पीएम मोदी इस योजना (Subhadra Yojana) का लोकार्पण करेंगे. यह योजना ओडिशा की महिलाओं के लिए है. बता दें, राज्य कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने योजना की घोषणा की थी. 22 अगस्त को राज्य कैबिनेट की बैठक में सुभद्रा योजना को चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 से वित्तीय वर्ष 2028-29 तक लागू करने का फैसला किया गया है. 2028-29 तक लागू की जाने वाली इस योजना के लिए कुल 55825 करोड़ का बजट तय किया गया है.

राखी पूर्णिमा और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मिलेंगे पांच-पांच हजार रुपये
सुभद्रा योजना के तहत साल में दो बार महिलाओं को पांच-पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. प्रत्येक लाभार्थी को हर साल राखी पूर्णिमा और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रुपये का भुगतान किया जायेगा. सहायता के वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए वित्तीय सहायता राशि सीधे आधार पेमेंट ब्रिज सिस्टम के माध्यम से पात्र लाभार्थियों के डीबीटी बैंक खाते में वितरित की जाएगी. राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए सुभद्रा डेबिट कार्ड लाभार्थियों को प्रदान किया जायेगा.

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Subhadra Yojana)
योजना का लाभ पाने के लिए महिलाओं को यह प्रमाण पत्र देने होंगे.

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता विवरण
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र


किसे मिल सकता है योजना का लाभ

  • योजना का लाभ 21 से 60 वर्ष की आयु की महिलाओं को ही मिलेगा
  • हर साल अधिकतम 10,000 रुपये आर्थिक सहायता मिलेगी.
  • रकम पांच-पांच हजार रुपये की दो किस्तों में मिलेगा.
  • योजना के तहत सुभद्रा डेबिट कार्ड भी जारी किया जायेगा.
  • अधिकतम डिजिटल लेनदेन करने वाली प्रति पंचायत 100 महिलाओं को 500 रुपये की अतिरिक्त राशि दी जाएगी.

ऑनलाइन और ऑफलाइन भरे जा सकेंगे फॉर्म
सुभद्रा योजना की लाभुक महिला बनने के लिए फॉर्म ऑफलाइन भरा जा सकता है. इसके अलावा सुभद्रा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. फॉर्म आंगनबाड़ी केंद्र, ब्लॉक कार्यालय और मो सेवा केंद्र पर मुफ्त उपलब्ध हैं. पात्र लाभार्थियों को सुभद्रा एटीएम कार्ड मिलेगा.

Also Read: Delhi Excise Policy Case: सिर पर हरियाणा चुनाव, क्या फिर प्रचार के लिए तिहाड़ से बाहर आएंगे केजरीवाल! कल फैसला

क्या सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को मिलेगी बेल? कल आयेगा फैसला, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें