प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर 300 रुपये सस्ता, मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला
मोदी कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी राशि बढ़ा दी है. वहीं कैबिनेट ने फैसला लिया है कि तेलंगाना में 889 करोड़ की लागत से सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी बनेगी.
PMUY: मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला आया है. सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी राशि 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति एलपीजी सिलेंडर कर दी है. कैबिनेट फैसले को लेकर मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह बात कही है. वहीं, कैबिनेट में फैसला लिया गया है कि तेलंगाना में 889 करोड़ की लागत से सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी बनेगी.
The government has raised subsidy amount for Pradhan Mantri Ujjwala Yojana beneficiaries from Rs 200 to Rs 300 per LPG cylinder: Union minister Anurag Thakur during a briefing on Cabinet decisions pic.twitter.com/Dvf7wXtXQT
— ANI (@ANI) October 4, 2023
केबिनेट में लिए गये अहम फैसले
कैबिनेट में किये गये फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गये है. जिसके तहत केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर पर अतिरिक्त 100 रुपये की सब्सिडी दे रही है. इसके साथ ही तेलंगाना में केंद्रीय आदिवासी विश्वविद्यालय खोलने को भी मंजूरी दी गई है. वहीं कैबिनेट ने सेंट्रल टर्मरिक बोर्ड बनाने को भी मंजूरी दी है.
Government of India has notified the establishment of the National Turmeric Board. This Board will help increase awareness and consumption of turmeric and develop new markets internationally to increase exports.
— ANI (@ANI) October 4, 2023
600 रुपये में मिलेगा सिलेंडर
मोदी सरकार ने आज यानी बुधवार को उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिये सब्सिडी 200 रुपये प्रति सिलेंडर से बढ़ाकर 300 रुपये करने की घोषणा की है. सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद के यह जानकारी दी. बता दें, उज्ज्वला लाभार्थी फिलहाल 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर के लिये 703 रुपये देते हैं, जबकि इसका बाजार मूल्य 903 रुपये है. केंद्रीय मंत्रिमंडल के निर्णय के बाद उन्हें सिलेंडर 603 रुपये में मिलेगा.