20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां-बेटी ने किया कमाल, एक साथ बनीं सब इंस्पेक्टर, चर्चा का विषय बनीं दोनों की सफलता

तेलंगाना के खम्मम जिले के चेन्नाराम गांव की रहने वाली 38 वर्षीया थोला नागमणि 2007 में होम गार्ड के रूप में पुलिस विभाग में शामिल हुई थीं. जबकि, उनकी 21 वर्षीया बेटी त्रिलोकिनी ने हाल ही में खम्मम के आरजेसी डिग्री और पीजी कॉलेज से बीएससी (बायोलॉजी) की पढ़ाई पूरी की है

अगर इंसान चाह ले तो क्या नहीं कर सकता. कुछ ऐसा ही कमाल कर दिखाया है हैदराबाद की एक मां-बेटी की जोड़ी ने. मां-बेटी ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन की बदौलत पुलिस भर्ती के लिए आयोजित लिखित और फिजिकल फिटनेस टेस्ट पास कर एक साथ सब इंस्पेक्टर बन गयी हैं. अब लोगों में इनकी सफलता की चर्चा खूब हो रही है.

दरअसल, तेलंगाना के खम्मम जिले के चेन्नाराम गांव की रहने वाली 38 वर्षीया थोला नागमणि 2007 में होम गार्ड के रूप में पुलिस विभाग में शामिल हुई थीं. जबकि, उनकी 21 वर्षीया बेटी त्रिलोकिनी ने हाल ही में खम्मम के आरजेसी डिग्री और पीजी कॉलेज से बीएससी (बायोलॉजी) की पढ़ाई पूरी की है. बीते कुछ माह पूर्व तेलंगाना पुलिस ने सब इंस्पेक्टर के लिए भर्ती निकाली थी. सब इंस्पेक्टर की लिखित परीक्षा में मां-बेटी दोनों ने एक साथ हिस्सा लिया. आश्चर्य की बात है कि दोनों इस परीक्षा में सफल भी रहीं.

लिखित परीक्षा के बाद हाल ही में फिजिकल फिटनेस टेस्ट लिया गया. नागमणि व त्रिलोकिनी 800 मीटर की दौड़ में हिस्सा लेने पहुंचीं. इस दौड़ में उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई के साथ-साथ लंबी कूद और शॉट पुट परीक्षण भी कराया गया. इस फिजिकल फिटनेस टेस्ट में भी मां-बेटी सफल रहीं. अपनी बेटी की सफलता पर थोला नागमणि कहती हैं, ‘मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि मेरी बेटी भी पुलिस विभाग में भर्ती हो गयी है. अब हम दोनों पुलिस अधिकारी के रूप में काम करेंगे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें