Suicide in MP : खुदकुशी केस में अबतक FIR दर्ज नहीं, राहुल गांधी के नाम सुसाइड नोट में मनोज ने लिखा पूरा दर्द

Suicide in MP : जांच एजेंसी ईडी के मामले में जांच के दायरे में आए एक बिजनेसमैन ने अपनी पत्नी के साथ जान दे दी. उसने राहुल गांधी के नाम एक नोट छोड़ा है. जानें क्या कहा उसने सुसाइड नोट में.

By Amitabh Kumar | December 14, 2024 9:15 AM

Suicide in MP: जांच एजेंसी ईडी के मामले में जांच के दायरे में आए एक बिजनेसमैन और उसकी पत्नी शुक्रवार सुबह मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में अपने आवास पर मृत पाए गए. पुलिस के अनुसार, परमार ने 5 पन्नों का एक नोट छोड़ा है. इसमें उसने ईडी अधिकारियों पर छापेमारी के दौरान उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. दावा किया गया है कि ईडी की टीम ने उसके घर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की तस्वीर देखी, जिसके बाद एक अधिकारी ने उसे बताया कि छापेमारी का कारण यही है.

इस सबंध में अंग्रेजी वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस ने खबर प्रकाशित की है. खबर में लिखा गया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संबोधित करते हुए कथित सुसाइड नोट मिला है. इसमें परमार ने लिखा है कि वह यह कदम उठाने के लिए मजबूर है. ऐसा इसलिए क्योंकि ईडी उसे परेशान कर रही है, क्योंकि वह आपसे जुड़ गया और कांग्रेस के लिए काम किया. उन्होंने लिखा, ”मेरी मौत के बाद इन बच्चों की जिम्मेदारी आपकी और कांग्रेस की है, इसलिए यह मैसेज जाएगा कि पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के साथ खड़ी है.”

अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई

भोपाल में ईडी अधिकारियों ने आरोपों का जवाब देने से इनकार कर दिया. मामले में ईडी पंचनामा रिपोर्ट में कहा गया है कि पूरी तलाशी शांतिपूर्ण तरीके से की गई, जिससे परिसर में मौजूद लोगों की किसी भी धार्मिक या व्यक्तिगत भावनाओं को ठेस न पहुंचे. संपत्ति को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया गया. सीहोर के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है. उन्होंने कहा, ”हम जांच कर रहे हैं और अभी तक परिवार से बात नहीं की है, जो अंतिम संस्कार में व्यस्त थे.” शुक्ला ने यह भी कहा कि पुलिस परमार द्वारा छोड़े गए नोट की सत्यता की जांच कर रही है. हम इसे सुसाइड नोट नहीं कह रहे हैं. जब तक हम जांच नहीं कर लेते, हम इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते.

राहुल जी को गुल्लक भेंट की थी मनोज परमार के बच्चों ने

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक्स पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने लिखा, ”मनोज परमार के बच्चों ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल जी को गुल्लक भेंट की थी. मनोज के घर पर ईडी ने छापा मारा.. मनोज के अनुसार, उन पर छापा इसलिए मारा गया, क्योंकि वे कांग्रेस समर्थक हैं. मैंने मनोज के लिए वकील की भी व्यवस्था कर दी थी, लेकिन मुझे बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि मनोज इतना डर ​​गया था कि उसने और उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली.

Suicide in mp : खुदकुशी केस में अबतक fir दर्ज नहीं, राहुल गांधी के नाम सुसाइड नोट में मनोज ने लिखा पूरा दर्द 2

Read Also : 24 पन्ने का सुसाइड नोट, 1 घंटे का वीडियो मैसेज, पत्नी से परेशान होकर सुसाइड करने वाले AI इंजीनियर की कहानी रुला देगी

तीन बच्चों के साथ सुसनेर में एक मंदिर गए थे दंपति

मनोज परमार और नेहा गुरुवार को अपने तीन बच्चों के साथ सुसनेर में एक मंदिर गए थे. देर रात वापस लौटे. इसके बाद बच्चे सो गए. शुक्रवार की सुबह जब दंपति नहीं जागे तो बड़ा बेटा उन्हें देखने गया. उसने पाया कि उन्होंने आत्महत्या कर ली है. पुलिस सुबह करीब 8.30 बजे पहुंची. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version