सुजाता लेडीज क्लब ने बांटे 125 कुष्ठ रोगियों और मानसिक अस्वस्थ लोगों के बीच कंबल, कोविड-किट और खाद्य-सामग्री
पटना : एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय की स्वयंसेवी संस्था सुजाता लेडीज क्लब ने राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ स्थित मिशनरीज ऑफ चैरिटी ब्रदर्स संस्थान के 125 कुष्ठ रोगियों और मानसिक अस्वस्थ लोगों के बीच कंबल, कोविड-किट और खाद्य-सामग्री के पैकेट का वितरण किया.
पटना : एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय की स्वयंसेवी संस्था सुजाता लेडीज क्लब ने राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ स्थित मिशनरीज ऑफ चैरिटी ब्रदर्स संस्थान के 125 कुष्ठ रोगियों और मानसिक अस्वस्थ लोगों के बीच कंबल, कोविड-किट और खाद्य-सामग्री के पैकेट का वितरण किया.
वितरण कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहीं क्लब की प्रेसिडेंट पंपा मुखर्जी ने कहा कि ”सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत संस्थान का जरूरतमंदों और लाचार कुष्ठ रोगियों की उचित देखभाल का प्रयास सराहनीय रहा है. इसके लिए सहयोगी जेम्स बेसरा समेत कई लोग मेहनत कर रहे हैं.”
उन्होंने कहा कि ”संस्थान की नेक पहल के लिए एनटीपीसी संवेदनशील है. इस तरह के जनकल्याण के कार्यों से ज्यादा-से-ज्यादा जरूरतमंद लोग लाभान्वित हो, इसके लिए एनटीपीसी भी अपना सक्रिय सहयोग देने के लिए हमेशा तत्पर है.”
इस दौरान मिशनरीज ऑफ चेरिटी ब्रदर्स संस्थान के फुलवारीशरीफ के निदेशक जेम्स बेसरा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए एनटीपीसी और सुजाता लेडीज क्लब द्वारा जरूरतमंदों और असहाय लोगों के लिए किये जा रहे कल्याणकारी गतिविधियों के लिए एनटीपीसी का आभार जताया.
इस दौरान सुजाता लेडीज क्लब की सदस्य वीनू अग्रवाल, लक्ष्मी राव, विनीता राज और सोनल लाल के साथ-साथ एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय के अधिकारी सुमितेश कुमार, अनुराग सिन्हा सहित लाभान्वित संस्थान के कर्मचारी-अधिकारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे.