न्यू ईयर का बड़ा गिफ्ट, केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना समेत इन स्कीम्स का बढ़ाया ब्याज दर
केंद्र सरकार ने नये साल से पहले आम लोगों को एक बार फिर बड़ी तोहफा दिया है. नए साल से पहले आज यानी शुक्रवार को सरकार ने चौथी तिमाही के लिए सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर 0.20 फीसदी बढ़ा दिया है.
केंद्र सरकार ने नये साल से पहले आम लोगों को एक बार फिर बड़ी तोहफा दिया है. नए साल से पहले आज यानी शुक्रवार को सरकार ने चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2024) के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) पर ब्याज दर 0.20 फीसदी बढ़ा दिया है. इसके अलावा तीन साल की सावधि जमा योजना (टाइम डिपॉजिट, Time Deposit) पर ब्याज दर 0.10 फीसदी का इजाफा कर दिया है. हालांकि कई और स्मॉल सेविंग स्कीम के ब्याज दर में सरकार ने कोई बदलाव नहीं किया है.
कितनी बढ़ी ब्याज दर
केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना के तहत ब्याज दर में बदलाव करते हुए इसे 8 फीसदी से बढ़ाकर 8.2 फीसदी कर दिया है. वहीं तीन साल की सावधि जमा पर मौजूदा ब्याज गर सात प्रतिशत से बढ़ाकर 7.1 फीसदी कर दिया गया है. हालांकि, पीपीएफ पर ब्याज दर 7.1 फीसदी और बचत जमा पर ब्याज दर चार फीसदी यथावत रखा गया है. बता दें, किसान विकास पत्र पर ब्याज दर 7.5 फीसदी है. इसकी पूर्ण अविध 115 महीना है.
राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) पर ब्याज दर एक जनवरी से 31 मार्च 2024 के लिए 7.7 प्रतिशत पर यथावत रखा गया है. मासिक आय योजना के लिए ब्याज दर में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. निवेशकों के लिए यह 7.4 फीसदी होगी. सरकार हर तिमाही में मुख्य रूप से डाकघरों की ओर से संचालित छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर अधिसूचित करती है.
Also Read: PM Modi: नहीं टूटने दूंगा गरीबों का भरोसा, बोले पीएम मोदी- अपना सब कुछ लगा दूंगा