Arvind Kejriwal को ठग सुकेश चंद्रशेखर की नई चेतावनी, कहा- मेरे पास आपके ठग गिरोह की चैट और रिकॉर्डिंग है

Arvind Kejriwal News: जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को नई चेतावनी जारी करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं के खिलाफ एक बार फिर बड़ा बयान दिया है.

By Samir Kumar | November 19, 2022 11:42 AM
an image

Arvind Kejriwal News: ठगी मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को नई चेतावनी जारी करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं के खिलाफ एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. सुकेश चंद्रशेखर का दावा है कि मेरे पास अरविंद केजरीवाल के ठग गिरोह की चैट और रिकॉर्डिंग है. जेल से सातवां खत जारी करते महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर बच्चों की शिक्षा के कल्याण के लिए फंड की हेराफेरी करने का आरोप लगाया है.

केजरीवाल जी आप सबसे बड़े ठग: सुकेश

जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और पार्टी नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ एक बार फिर बयान दिया है. सुकेश ने कहा, आपने मुझे ठग बताया है. केजरीवाल जी आप सबसे बड़े ठग हैं. आपके गैंग के हर चैट और रिकॉर्डिंग मेरे पास है. अगर नहीं मानते तो मेरे साथ लाई डिटेक्टर टेस्ट के लिए तैयार हो जाओ. सुकेश आगे लिखता है, आप दिल्ली स्कूल मॉडल के नाम पर पैसा कमाना चाहते हैं, हर जगह आप, सत्येंद्र जी, मनीष जी, आप लोगों में केवल पैसे का लालच है. चंद्रशेखर ने पत्र में दावा किया कि मैं सहेजे गए सभी सबूतों के साथ इसे वापस करने जा रहा हूं और जो भी जांच एजेंसी जांच शुरू करने जा रही है, उसे दे दूंगा. इसलिए अति आत्मविश्वास न करें और सोचें कि मैंने सहेजा नहीं है, मेरे पास आपके गिरोह की हर चैट और रिकॉर्डिंग है.

पहले भी सुकेश ने AAP नेताओं पर लगाया था आरोप

इससे पहले, सुकेश चंद्रशेखर ने अपने पहले के पत्रों में आरोप लगाया था कि उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार की दिल्ली के स्कूलों की कहानी के लिए पीआर की व्यवस्था की थी. मीडिया को संबोधित पत्र में चंद्रशेखर ने आरोप लगाया, अमेरिकी समाचार में दिल्ली स्कूल मॉडल की कहानी को बढ़ावा देने के लिए पीआर को 8.5 लाख अमरीकी डालर और 15 फीसदी अतिरिक्त कमीशन दिया गया था.

केजरीवाल ने दी ये प्रतिक्रिया

उधर, सुकेश चंद्रशेखर की ओर से किए जा रहे रिकार्डिंग और चैट के दावों पर अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए इसके पीछे बीजेपी का हाथ है. अरविंद केजरीवाल ने सुकेश के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह गुजरात के मोरबी में पुल गिरने से लोगों का ध्यान हटाने की कोशिश है. बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि सुकेश चंद्रशेखर बीजेपी की भाषा बोलना सीख रहे हैं. यहां तक ​​कि बीजेपी भी कहती थी कि केजरीवाल का लाई डिटेक्टर टेस्ट होना चाहिए. अब, उन्हें बीजेपी में शामिल होने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. सुकेश अब किसी भी दिन बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

कौन है सुकेश चंद्रशेखर

सुकेश चंद्रशेखर कर्नाटक के बेंगलुरु के रहने वाले हैं. उसने अपने शुरुआती दिनों में कई अमीर लोगों को ठगा. चंद्रशेखर को बालाजी के नाम से भी बुलाया जाता है. फिलहाल सुकेश चंद्रशेखर हाई प्रोफाइल लोगों और मशहूर हस्तियों से कथित रूप से पैसे ऐंठने के आरोप में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है. पहले वह तिहाड़ जेल में बंद था. हालांकि, बाद में उसे वहां से मंडोली जेल में शिफ्ट कर दिया गया. सुकेश ने दावा किया था कि उसे तिहाड़ जेल से जान से मारने की धमकी मिली थी.

Also Read: Delhi MCD Election 2022: बीजेपी ने जारी किया नया स्टिंग वीडियो, AAP नेता पर लगाया रिश्वत लेने का आरोप

Exit mobile version