ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के एलजी को फिर लिखी चिट्ठी, ‘धमकी’ की आड़ में जेल बदलने की रखी मांग
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को लिखी गई चिट्ठी में ठग सुकेश चंद्रशेखर ने आरोप लगाया है कि मेरे पास आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं के खिलाफ काफी महत्वपूर्ण सबूत हैं, जिसे वे अच्छी तरह से जानते हैं.
नई दिल्ली : ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) विनय कुमार सक्सेना को एक बार फिर चिट्ठी लिखी है. इस बार उसने धमकी की आड़ में उपराज्यपाल से जेल बदलने की मांग की है. अपनी चिट्ठी में उसने आरोप लगाया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मंत्री सत्येंद्र जैन और कैलाश गहलोत अपने खिलाफ की गई शिकायत वापस लेने की धमकी दे रहे हैं. इसलिए, उसकी जेल बदल दी जाए और उसे किसी और जेल में रखा जाए. ठग सुकेश चंद्रशेखर ने पिछले सात नवंबर को यह चिट्ठी लिखी थी, जिसे उसके वकील अशोक के सिंह ने नौ नवंबर को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को सौंपी थी.
आप नेताओं के खिलाफ सबूत का दावा
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को लिखी गई चिट्ठी में ठग सुकेश चंद्रशेखर ने आरोप लगाया है कि मेरे पास आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं के खिलाफ काफी महत्वपूर्ण सबूत हैं, जिसे वे अच्छी तरह से जानते हैं. वे मुझे और मेरी पत्नी लीना पॉलोज को नुकसान पहुंचाने के लिए किसी भी हद को पार कर सकते हैं, जो (लीना पॉलोज) इसी मामले में मंडोली जेल में बंद हैं.
जेल सुपरिंटेंडेट और अधिकारी बना रहे दबाव
उसने अपने आरोप में कहा है कि जेल सुपरिंटेंडेट और उसके अन्य अधिकारी उस पर काफी दबाव डाल रहे हैं और उसे परेशान किया जा रहा है. इसके अलावा, जैन मुझे समझौते का प्रस्ताव भेज रहे हैं. अगर मैं और मेरी पत्नी उसे स्वीकार नहीं करते हैं, तो हमें प्रताड़ित किया जाएगा. उसने दावा किया है कि कि जेल प्रशासन पर सत्येंद्र जैन और अरविंद केजरीवाल का नियंत्रण है.
Also Read: ठग सुकेश चंद्रशेखर के आरोपों के बाद डीजी जेल संदीप गोयल का तबादला, संजय बेनीवाल को चार्ज
आप ने भाजपा पर लगाए आरोप
ठग सुकेश चंद्रशेखर के इन आरोपों पर दिल्ली सरकार या आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से कोई तत्काल कोई जवाब नहीं दिया गया. ‘आप’ ने पहले भी ठग सुकेश चंद्रशेखर के आरोपों का खंडन किया था और इसे ध्यान बांटने की रणनीति बताया था. ‘आप’ ने पहले आरोप लगाया था कि भाजपा गुजरात और दिल्ली में नगर निगम (एमसीडी) चुनावों में हार के डर से चंद्रशेखर को ‘स्टार प्रचारक’ के रूप में इस्तेमाल कर रही है.