Loading election data...

गोगामेड़ी हत्याकांड: प्रदर्शन समाप्त, हत्या के आरोपी नितिन फौजी के परिवार ने किया ये दावा

राजस्थान में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद बवाल जारी है. हालांकि प्रदर्शन खत्म हो चुका है. पुलिस ने गोगामेड़ी की हत्या की जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की. जानें मामले का ताजा अपडेट

By Amitabh Kumar | December 7, 2023 7:44 AM
an image

राजस्थान में चुनाव के रिजल्ट आने के बाद एक ऐसी घटना हुई जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. दरअसल, राजस्थान में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद से बवाल जारी है. मामले को लेकर जो ताजा अपडेट है उसके अनुसार, हत्या के विरोध में चल रहा धरना प्रदर्शन बुधवार देर रात समाप्त हो चुका है. इस बीच एक खबर अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया ने दी है जिसमें सुखदेव सिंह के कथित हत्यारों में से एक नितिन फौजी के परिवार के दावे का जिक्र है. परिवार की ओर से कहा गया है कि कई हफ्तों से उनका नितिन से कोई संपर्क नहीं है.

आपको बता दें कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख गोगामेड़ी की जयपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. नितिन के पिता ने कहा कि वह नौ नवंबर को अपनी कार की मरम्मत कराने गया था और उसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला है. नितिन के साथ पढ़ने वाले और ग्रामीणों ने अविश्वास व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि वह एक अच्छा छात्र है. लोगों ने घटना में उसकी संलिप्तता पर आश्चर्य व्यक्त किया. बताया जा रहा है कि राजस्थान पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी ली, जिसमें पता चला कि एक आरोपी हरियाणा का और दूसरा राजस्थान का है.

प्रदर्शन खत्म हुआ

बीती रात प्रदर्शन खत्म हो गया है. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने इसकी घोषणा की. राजस्थान की राजधानी जयपुर के मानसरोवर स्थित मेट्रो मास हॉस्पिटल के सामने प्रदर्शन चल रहा था. प्रदर्शन समाप्ति की घोषणा करते हुए शीला शेखावत ने कहा कि पुलिस की ओर से 72 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी का लिखित आश्वासन दिया गया है. बताया जा रहा है कि हत्याकांड के बाद कार्रवाई करते हुए श्याम नगर थानाधिकारी, बीट प्रभारी और बीट कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है.

Also Read: Gogamedi Murder Case: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, मिलेगी सुरक्षा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के शव को निजी अस्पताल से पोस्टमार्टम के लिये सवाई मान सिंह अस्पताल ले जाया जा चुका है. यहां शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार गुरुवार को उनके पैतृक गांव में किया जाएगा.

Also Read: जानें कौन है रोहित गोदारा? जिसने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी ली, बुधवार को राजस्थान बंद

गोगामेड़ी की उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई

यहां चर्चा कर दें कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को श्यामनगर में उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसका वीडियो समने आया था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. जो बात सामने आ रही है उसके अनुसार, तीन लोग गोगामेड़ी के आवास पर गए और उन्होंने उनके सुरक्षाकर्मियों से कहा कि वे गोगामेड़ी से मुलाकात करना चाहते हैं. इसके बाद सुरक्षाकर्मी उन्हें अंदर ले गए जहां उन्होंने गोगामेड़ी से दस मिनट तक बातचीत की. दस मिनट के बाद उन्होंने उन पर गोलियां चला दीं. घटना के बाद दो हमलावर घर से बाहर निकले और एक व्यक्ति से स्कूटी छीनकर फरार हो गए.इस सारे वाकया का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया.

Exit mobile version