हादसों का रविवार: महाराष्ट्र में पटाखा और केमिकल फैक्टरी में विस्फोट, कुल 5 की मौत, कई घायल
महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में रविवार को एक पटाखा फैक्टरी में विस्फोट के बाद लगी भीषण आग में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. एक अधिकारी ने बताया कि बार्शी तालुका के शिराला स्थित इकाई में अपराह्न करीब तीन बजे आग लग गई.
महाराष्ट्र के लिए नये साल की शुरुआत अच्छी नहीं रही. रविवार को जब पूरा देश नये साल के स्वागत के जश्न में डूबा था, तब महाराष्ट्र के दो फैक्टरी में भीषण विस्फोट हुई, जिसमें कुल 5 लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई लोग घायल हुए. एक तो सोलापुर स्थित पटाखा फैक्टरी में विस्फोट हुई, दूसरा नासिक स्थित केमिकल फैक्टरी में आग लगी.
सोलापुर केमिकल फैक्टरी में विस्फोट, तीन लोगों की मौत
महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में रविवार को एक पटाखा फैक्टरी में विस्फोट के बाद लगी भीषण आग में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. एक अधिकारी ने बताया कि बार्शी तालुका के शिराला स्थित इकाई में अपराह्न करीब तीन बजे आग लग गई. पटाखा निर्माण इकाई के अंदर विस्फोट हुआ, जिससे आग लग गई. सूचना मिलने के बाद दमकल और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया. बार्शी मुंबई से लगभग 400 किलोमीटर दूर स्थित है.
नासिक की केमिकल फैक्टरी में विस्फोट, दो की मौत
महाराष्ट्र के नासिक जिले में रविवार को जिंदल कंपनी की एक पॉली फिल्म फैक्ट्री के रिएक्टर प्लांट में विस्फोट के बाद आग लग गयी. जिसके बाद दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि 17 अन्य लोग घायल हो गये. बताया जा रहा है कि विस्फोट इतना जोरदार था कि इसकी आवाज आसपास के गांवों में भी सुनाई दी. आग और धुआं दूर से ही देखा जा सकता था.
Maharashtra | Three people dead, four injured in fire at a firecrackers manufacturing unit located in Shirale village of Solapur pic.twitter.com/k2VrkLBU0Z
— ANI (@ANI) January 1, 2023
फैक्टरी में आमतौर पर करते हैं 20 से 25 लोग काम, 1 जनवरी का कारण कम थी संख्या
बताया जा रहा है कि आमतौर पर कंपनी में 20 से 25 लोग काम करते हैं. लेकिन, चूंकि यह नए साल का पहला दिन था, इसलिए रविवार को संख्या कम थी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि 11 घायलों को नासिक के सुयश अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायलों से मिले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे, मुआवजे की घोषणा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अस्पताल पहुंचकर नासिक फैक्ट्री विस्फोट में घायलों से मिले. घायलों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा, हादसे में 2 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 17 लोग घायल हैं. घायलों के इलाज का खर्च सरकार वहन करेगी. मुख्यमंत्री शिंदे ने मुआवजे की घोषणा करते हुए कहा, प्रत्येक मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. सीएम शिंदे ने कहा, फैक्ट्री में विस्फोट कैसे हुई इसकी जांच कराई जाएगी.