Sunita Williams : सुनीता विलियम्स का बोइंग स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट कैंसिल, जानें वजह

Sunita Williams : भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स का बोइंग स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट कैंसिल हो गया है. तकनीकी खराबी के कारण इसे रद्द करना पड़ा.

By Amitabh Kumar | May 7, 2024 8:14 AM

Sunita Williams : भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स का बोइंग स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट कैंसिल हो गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक नया अंतरिक्ष यान बोइंग स्टारलाइनर, जो अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स के साथ मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए अपने पहले चालक दल के प्रक्षेपण के लिए निर्धारित था, उसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई. इस वजह से इसे स्थगित कर दिया गया.

अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, इस स्पेसक्राफ्ट को भारतीय समयानुसार सुबह 8 बजकर 4 मिनट पर लॉन्च किया जाना था. कैनेडी स्पेस सेंटर से इसकी लॉन्चिंग तय थी. बोइंग स्टारलाइनर के जरिए पहली बार अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस ले जाया जा रहा था, लेकिन इसकी लॉन्चिंग के ठीक पहले इसमें कुछ खराबी आ गई. इससे पहले 2019 में Boe-OFT और 2022 में Boe-OFT2 लॉन्च किया जा चुका है.

Read Also : Sunita williams: फिर इतिहास रचने को तैयार भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स, 12 साल बाद तीसरी बार करेंगी अंतरिक्ष यात्रा

सुनीता विलियम्स के बारे में जानें

  • सुनीता विलियम्स के पिता दीपक पांड्या की बात करें तो वे 1958 में अहमदाबाद से अमेरिका जाकर बस गए थे.
  • 1965 में सुनीता विलियम्स का जन्म हुआ.
  • सुनीता विलियम्स 1987 में यूएस नेवल एकेडमी से ग्रैजुएट करने के बाद नासा पहुंचीं.
  • 1998 में नासा की ओर से सुनीता विलियम्स को एस्ट्रोनॉट चुना गया.
  • अमेरिकी नेवल एकेडमी से ग्रैजुएट सुनीता लड़ाकू विमान भी उड़ातीं नजर आ चुकीं हैं.

सुनीता विलियम्स ने कर ली थी पूरी तैयारी

भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स 58 साल की उम्र में बतौर पायलट तीसरी बार अंतरिक्ष की उड़ान भरने की पूरी तैयारी कर चुकीं थीं. वह बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट से उड़ान भरने वालीं थी, जिसे फ्लोरिडा में केप केनवेरल के अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से छोड़ा जाने वाला था. ‘ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन’ (बीबीसी) ने विलियम्स के हवाले से कहा था कि वह सभी तैयारी कर चुकीं हैं.

Next Article

Exit mobile version