19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपरसोनिक पांचवी पीढ़ी के लड़ाकू विमान, हल्के युद्धक हेलीकॉप्टर प्रचंड, जानिए एयरो इंडिया शो में क्या है खास

Aero India 2023: एचएलएफटी-42 अगली पीढ़ी का सुपरसोनिक प्रशिक्षण विमान है जो आधुनिक जंगी विमान के प्रशिक्षण में अहम भूमिका निभाएगा. इस विमान में एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैंड अरे, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट, वायर कंट्रोल प्रणाली द्वारा इंफ्रारेड सर्च एंड ट्रैक विद फ्लाई जैसी आधुनिक विमानन सुविधाएं होंगी.

Aero India 2023: बेंगलुरु में आयोजित एयरो इंडिया शो में इंडिया पवेलियन में 5वीं पीढ़ी के एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट LCA मार्क 2 और नेवल ट्विन इंजन डेक आधारित फाइटर जेट सहित भारत के भविष्य के स्वदेशी विमानों के मॉडल प्रदर्शित किए गए. ये सभी विमान विकास के विभिन्न चरणों में हैं. इस शो में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) पहली बार अगली पीढ़ी के सुपरसोनिक प्रशिक्षण विमान के स्केल मॉडल का प्रदर्शन कर रहा है.

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड एयरो इंडिया शो में HLFT-42 नाम के एक सुपरसोनिक ट्रेनर विमान का भी पूर्ण मॉडल का प्रदर्शन कर रहा है. कंपनी की ओर से भगवान हनुमान के पूंछ पर मॉडल विमान को विकसित करने और आधुनिक लड़ाकू ट्रेनर विमान के रूप में पेश करने की योजना है. इसके अलावा एयरो इंडिया शो में ब्रह्मोस एयरोस्पेस की ओर से ब्रह्मोस एनजी मिसाइल के साथ ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के एयर-लॉन्च संस्करण के मॉडल का भी प्रदर्शन किया जाएगा.

सोमवार को एयरो इंडिया-2023 में हिंदुस्तान लीड इन फाइटर ट्रेनर (एचएलएफटी-42) के स्केल मॉडल का प्रदर्शन किया जाएगा. बता दें, एचएलएफटी-42 अगली पीढ़ी का सुपरसोनिक प्रशिक्षण विमान है जो आधुनिक जंगी विमान के प्रशिक्षण में अहम भूमिका निभाएगा. एचएएल की ओर से कहा गया कि इस विमान में एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैंड अरे, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट, वायर कंट्रोल प्रणाली द्वारा इंफ्रारेड सर्च एंड ट्रैक विद फ्लाई जैसी आधुनिक विमानन सुविधाएं होंगी.

Also Read: 25000 करोड़ रुपये का रक्षा निर्यात हासिल करना लक्ष्य, एयरो इंडिया शो में बोले राजनाथ, आत्मनिर्भर होगा भारत

बता दें, इस पांच दिवसीय एयरोस्पेस और रक्षा शो में एचएएल की ओर से 15 हेलीकॉप्टर की मदद से आत्मनिर्भर फॉर्मेशन उड़ान का प्रदर्शन किया जाएगा. इस शो में उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर के सभी प्रकार, प्रचंड हल्के युद्धक हेलीकॉप्टर और हल्के यूटिलिटी हेलीकॉप्टर शामिल होंगे. एयरो शो में सेना के वरिष्ठ अधिकारी हेलीकॉप्टर से उड़ान भी भरेंगे. एलसीएच को पिछले साल रक्षा बलों में शामिल किया गया था.

गौरतलब है कि शो को लेकर कंपनी ने कहा है कि अपने इनडोर पवेलियन में एचएएल का प्रमुख आकर्षण भारतीय मल्टी रोल हेलीकॉप्टर का स्केल मॉडल, अगली पीढ़ी का एचएलएफटी-42 और एलसीए एमके 2, हिंदुस्तान टर्बो-शाफ्ट इंजन-1200, आरयूएवी, एलसीए ट्रेनर और हिंदुस्तान-228 के मॉडल होंगे.
भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें