सुपरसोनिक मिसाइल SMART का सफल परीक्षण, रक्षामंत्री ने DRDO के वैज्ञानिकों को बधाई दी
Supersonic Missile Assisted Release of Torpedo का सफल परीक्षण हुआ, रक्षामंत्री ने DRDO के वैज्ञानिकों को बधाई दी
भुवनेश्वर: सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज आफ टॉरपीडो (SMART) का सफल परीक्षण आज ओडिशा के व्हीलर द्वीप से सफलतापूर्वक किया गया. यह मिसाइल पनडुब्बी के जरिये किये जाने वाले युद्ध में भारत की क्षमता बढ़ायेगा. डीआरडीओ द्वारा किये गये इस सफल परीक्षण के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वैज्ञानिकों को बधाई दी.
#WATCH: Supersonic Missile Assisted Release of Torpedo (SMART) successfully flight tested today from Wheeler Island off the coast of Odisha. It's a missile assisted release of lightweight Anti-Submarine Torpedo System for Anti Submarine Warfare operations far beyond Torpedo range pic.twitter.com/Ts1Ev4uYne
— ANI (@ANI) October 5, 2020
Also Read: कृषि कानून के विरोध में पंजाब में राहुल की रैली कहा, किसानों का गला काट रही मोदी सरकार
उन्होंने ट्वीट किया कि मैं इस उपलब्धि के लिए डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी उपलब्धि है और इससे हमारी सैन्य क्षमता में वृद्धि होगी. इस मिसाइल को लड़ाकू जहाजों पर तैनात किया जायेगा.
Posted By : Rajneesh Anand