21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Covid-19 पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्यों से मांगी रिपोर्ट, कहा- दिल्ली, गुजरात में हालात हुए बदतर

नयी दिल्ली : देश में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस (Coronavirus Pandemic) मामलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने राज्य और केंद्र सरकार से रिपोर्ट मांगी है. कोर्ट ने कुछ राज्यों में बढ़ते मामलों पर चिंता जतायी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली (Delhi) और गुजरात (Gujrat) में कोरोनावायरस संक्रमण से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. केंद्र सरकार (Modi Government) और राज्य सरकारें इसकी रोकथाम के लिए क्या कदम उठा रहे रहे हैं इसकी पूरी रिपोर्ट सौंपे. कोर्ट ने सरकारों से दो दिन के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है.

नयी दिल्ली : देश में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस (Coronavirus Pandemic) मामलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने राज्य और केंद्र सरकार से रिपोर्ट मांगी है. कोर्ट ने कुछ राज्यों में बढ़ते मामलों पर चिंता जतायी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली (Delhi) और गुजरात (Gujrat) में कोरोनावायरस संक्रमण से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. केंद्र सरकार (Modi Government) और राज्य सरकारें इसकी रोकथाम के लिए क्या कदम उठा रहे रहे हैं इसकी पूरी रिपोर्ट सौंपे. कोर्ट ने सरकारों से दो दिन के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है.

कोर्ट ने केंद्र सरकार और सभी राज्य सरकारों को दो दिन के भीतर स्थिति रिपोर्ट पेश कर यह विस्तार से बताने को कहा है कि वर्तमान के कोरोनावायरस संबंधी हालत से निपटने के लिए उन्होंने क्या कदम उठाए हैं. कोर्ट ने कहा कि कोविड-19 की स्थिति गुजरात में भी बदतर हुई और नियंत्रण से बाहर हो रही है. आपको बता दें कि बढ़ते मामलों को लेकर गुजरात सरकार ने नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है.

न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पीठ ने दिल्ली सरकार की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल संजय जैन से कहा, ‘दिल्ली में हालत काफी बिगड़ गये, खासकर नवंबर के महीने में. आप स्थिति रिपोर्ट पेश करें और बताएं कि इस बाबत क्या कदम उठाए गए हैं.’ न्यायमूर्ति आर एस रेड्डी और न्यायमूर्ति एम आर शाह भी पीठ का हिस्सा हैं.

Also Read: भारत को जल्द मिलेगी कोरोना वैक्सीन, वितरण के लिए कल राज्यों से बात करेंगे PM मोदी

पीठ ने केंद्र और राज्यों से कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निपटने और हालात को सुधारने के लिए वे हर संभव प्रयास करें. शीर्ष अदालत एक मामले की सुनवाई कर रही थी जिसमें उसने कोविड-19 के मरीजों को उचित उपचार देने और अस्पतालों में शवों को सम्मानजनक तरीके से रखने के बारे में संज्ञान लिया. इसके साथ ही न्यायालय ने मामले की सुनवाई 27 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी.

देश में कोरोना के मामले 91 लाख 39 हजार के पार

देश में कोविड-19 के एक दिन में 44,059 नये मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 91 लाख के पार पहुंच गये, जिनमें से 85,62,641 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 91,39,865 हो गये हैं.

वहीं 511 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,33,738 हो गई. देश में लगातार 13 दिन से उपचाराधीन लोगों की संख्या पांच लाख से कम है. आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 4,43,486 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 4.85 प्रतिशत है. देश में मरीजों के ठीक होने की दर 93.68 प्रतिशत है. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.46 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख के पार चली गई थी.

भाषा इनपुट के साथ

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें