नयी दिल्ली : कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus) पूरे देश में तबाही मचा रहा है. इस बीच देश के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी देखने को मिल रही है. आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने देश में ऑक्सीजन (Oxygen) सप्लाई और ऑक्सीजन की स्थिति पर नजर रखने के लिए नेशनल टास्क फोर्स (NTF) का गठन किया है. इस टास्क फोर्स की सिफारिशों पर देश में ऑक्सीजन की सप्लाई की जायेगी.
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने अगले आदेश तक दिल्ली को 700 एमटी ऑक्सीजन की सप्लाई बरकरार रखने का केंद्र को निर्देश दिया है. जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अगुआई वाली बेंच ने नेशनल टास्क फोर्स का गठन किया है. यह टास्क फोर्स पूरे देश में मेडिकल ऑक्सीजन की जरूरत, उपलब्धता और वितरण के आधार पर मूल्यांकन करेगी. इस टास्क फोर्स में 12 सदस्य होंगे.
टास्क फोर्स में कुल 12 लोगों को शामिल किया गया है. इसमें देश के कई बड़े मेडिकल कॉलेज के प्रमुख हैं. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि नेशनल टास्क फोर्स में 12 सदस्य होंगे. वे हैं…
(1) डॉ भबतोष विश्वास, पूर्व कुलपति, पश्चिम बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, कोलकाता.
(2) डॉ देवेंद्र सिंह राणा, अध्यक्ष, प्रबंधन बोर्ड, सर गंगा राम अस्पताल, दिल्ली.
(3) डॉ देवी प्रसाद शेट्टी, अध्यक्ष और कार्यकारी निदेशक, नारायण हेल्थकेयर, बेंगलुरु.
(4) डॉ गगनदीप कांग, प्रोफेसर, क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर, तमिलनाडु.
(5) डॉ जेवी पीटर, क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर के निदेशक. तमिलनाडु.
(6) डॉ नरेश त्रेहान, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, मेदांता हॉस्पिटल एंड हार्ट इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम
(7) डॉ राहुल पंडित, डायरेक्टर, क्रिटिकल केयर मेडिसिन और आईसीयू, फोर्टिस हॉस्पिटल, मुलुंड (मुंबई, महाराष्ट्र) और कल्याण (महाराष्ट्र).
(8) डॉ सौमित्र रावत, अध्यक्ष और प्रमुख, सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और लिवर ट्रांसप्लांट विभाग, सर गंगा राम अस्पताल, दिल्ली
(9) डॉ शिव कुमार सरीन, वरिष्ठ प्रोफेसर और हेपेटोलॉजी विभाग के निदेशक, लिवर और पित्त विज्ञान संस्थान के प्रमुख (ILBS), दिल्ली.
(10) डॉ जरीर एफ उदवाडिया, कंसल्टेंट चेस्ट फिजिशियन, हिंदुजा हॉस्पिटल, ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल और पारसी जनरल हॉस्पिटल, मुंबई.
(11) सचिव, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार (पदेन सदस्य)
(12) केंद्र सरकार के कैबिनेट सचिव, नेशनल टास्क फोर्स के संयोजक होंगे, वह सदस्य भी होंगे.
Posted By: Amlesh Nandan.