सुप्रीम कोर्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में हुई चूक की जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई शुक्रवार को हुई. मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल को प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे के दौरान उनके यात्रा रिकॉर्ड को सुरक्षित और संरक्षित करने का निर्देश दिया है.
इधर वकील मनिंदर सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के सुरक्षा का मुद्दा राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है और संसदीय दायरे में आता है. घटना की पेशेवर रूप से जांच की जानी चाहिए.
PM Modi's Security Lapse | Supreme Court directs the Registrar General of Punjab and Haryana High Court to secure and preserve the travel records of Prime Minister Narendra Modi during his visit to Punjab forthwith. pic.twitter.com/bKPn1U3c5l
— ANI (@ANI) January 7, 2022
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के महापंजीयक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के लिए की गई सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित सभी रिकॉर्ड संरक्षित करने का निर्देश दिया है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा चूक मामले में कोर्ट ने पंजाब, उसकी पुलिस तथा केन्द्रीय एजेंसियों को सभी रिकॉर्ड हाई कोर्ट के अधिकारी को देने का निर्देश दिया.
सुप्रीम कोर्ट ने खामियों की जांच के लिए केन्द्र और पंजाब सरकार द्वारा गठित अलग-अलग समितियों को सोमवार तक कोई कार्रवाई ना करने को कहा है.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में हुई चूक के बारे में गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जानकारी दी. राष्ट्रपति ने इस पर गंभीर चिंता जतायी. राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर कहा, ‘राष्ट्रपति जी से भेंट की. उनकी ओर से चिंता व्यक्त किये जाने के लिए आभार. उनकी शुभकामनाओं के लिए आभारी हूं, जो हमेशा शक्ति का स्रोत रहे हैं.’
What has been happening at our borders is a major lapse of national security.
Will the PM ever talk about it?#PangongTso #China
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 7, 2022
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्विटर वॉल पर पीएम मोदी पर तंज कसते हुए लिखा कि देश की सीमाओं पर भी सुरक्षा में चूक हो रही है, क्या पीएम इस बारे में बात करेंगे.
Posted By : Amitabh Kumar