Loading election data...

सिविल सेवा की परीक्षा कब होगी इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू, केंद्र और यूपीएससी को नोटिस

Supreme Court issues notice to the Centre and UPSC regarding civil services examination on a plea filed by UPSC aspirants : आगामी सिविल सेवा परीक्षा को स्थगित करने की मांग को लेकर दायर की गयी याचिका पर केंद्र सरकार और यूपीएसी को नोटिस जारी किया है. परीक्षा स्थगित करने की याचिका यूपीएसी परीक्षा के उम्मीदवारों ने दाखिल की है. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 28 सितंबर तय की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2020 4:11 PM

नयी दिल्ली : आगामी सिविल सेवा परीक्षा को स्थगित करने की मांग को लेकर दायर की गयी याचिका पर केंद्र सरकार और यूपीएसी को नोटिस जारी किया है. परीक्षा स्थगित करने की याचिका यूपीएसी परीक्षा के उम्मीदवारों ने दाखिल की है. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 28 सितंबर तय की है.

गौरतलब है कि सिविल सेवा की आगामी परीक्षा चार अक्तूबर को निर्धारित है. लेकिन देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए उम्मीदवारों ने परीक्षा रद्द करने की मांग की है. 28 सितंबर को केंद्र सरकार और यूपीएससी अपना जवाब दाखिल करेंगे, इसके बाद कोर्ट इस परीक्षा के भविष्य पर फैसला करेगा.

Also Read: CBSE 12वीं क्लास के कंपार्टमेंटल एग्जाम का रिजल्ट 10 अक्टूबर तक घोषित होगा

कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में एकेडेमिक कैलेंडर बिलकुल अस्त-व्यस्त हो गया है. हाल ही में जेईई और नीट की परीक्षा ली गयी है, जबकि वह परीक्षा अप्रैल महीने में ही हो जाती है. लेकिन कोरोना महामारी के कारण परीक्षा में इतनी देरी हुई.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version