19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEET-SS 2021 के सिलेबस में अंतिम समय में बदलाव पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, युवा डॉक्टरों को फुटबॉल न बनाएं

Supreme Court ने NEET-SS 2021 परीक्षा के सिलेबस में अंतिम वक्त में किए गए बदलाव को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के साथ-साथ राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की खिंचाई करते हुए इस मामले पर फटकार लगाई है.

NEET-SS 2021 शीर्ष अदालत (Supreme Court) ने सोमवार को एनईईटी-एसएस 2021 (NEET-SS) परीक्षा के सिलेबस में अंतिम वक्त में किए गए बदलाव को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के साथ-साथ राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की खिंचाई करते हुए इस मामले पर फटकार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान कहा कि युवा डॉक्टर असंवेदनशील नौकरशाहों की दया पर नहीं हो सकते हैं और न ही उनके साथ फुटबॉल की तरह व्यवहार किया जा सकता है.

बता दें कि एनईईटी एसएस 2021 को 13 व 14 नवंबर को आयोजित किया जाना है. परीक्षा की तारीखों को 23 जुलाई को अधिसूचित किया गया था. हालांकि, 31 अगस्त को सिलेबस में बदलाव की घोषणा कर दी गई. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने आज कड़ी आपत्ति जताई है. सिलेबस में बदलाव को लेकर जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सवाल करते हुए कहा कि परीक्षा अधिसूचना के बाद क्यों. इसे अगले साल से क्यों नहीं बनाया जा सकता है. छात्र ऐसी परीक्षाओं के लिए महीनों की तैयारी करते हैं. कोर्ट ने कहा कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय इस पर विचार करने के लिए बात करें. सत्ता के इस खेल में इन युवा डॉक्टरों को फुटबॉल मत समझिए.

जस्टिस नागरत्ना ने सुनवाई के दौरान कहा कि नया सिलेबस फाइनल एग्जाम की तरह दिखता है और प्रवेश परीक्षा की तरह बिल्कुल कम. उन्होंने कहा कि स्टडी का पैटर्न परीक्षा के पैटर्न के अनुसार है. यदि आप इसे अचानक बदल देते हैं तो क्या होगा. यह प्रवेश की तरह नहीं, बल्कि अंतिम परीक्षा की तरह दिखता है. उल्लेखनीय है कि सिलेबस में अचानक हुए बदलाव को लेकर कुछ पीजी डॉक्टरों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका में कहा गया है कि ऐसा जनरल मेडिसीन कैंडिडेट्स के पक्ष में किया गया था.

Also Read: मुंबई: स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान को ड्रग्स मामले में दी जमानत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें