आसाराम मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान हाईकोर्ट का ऑर्डर किया खारिज, IPS अधिकारी को भेजा गया था समन

Supreme Court: आसाराम के वकील ने दलील दी कि लड़की ने अपनी हस्तलिखित शिकायत या पुलिस द्वारा 20 अगस्त, 2013 को दर्ज किए गए बयान में कुटिया के अंदर का कोई विवरण नहीं दिया था.

By Agency | April 17, 2023 2:28 PM
an image

सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान हाई कोर्ट के उस आदेश को खारिज कर दिया, जिसके तहत कोर्ट ने बलात्कार के एक मामले में स्वयंभू बाबा आसाराम बापू की तरफ से दायर याचिका के सिलसिले में प्रमाण दर्ज करने के लिए भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के एक अधिकारी को समन भेजा था. जोधपुर के एक आश्रम में 2013 में एक नाबालिग से बलात्कार के मामले में एक लोअर कोर्ट ने 2018 में आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. आसाराम ने हाई कोर्ट में दायर याचिका में दलील दी थी कि कथित अपराध स्थल यानी आसाराम की निजी कुटिया को लेकर पीड़िता ने जो ग्राफिक वर्णन दिया है, वह उस समय जोधपुर में सेवारत आईपीएस अधिकारी द्वारा की गई इस जगह की वीडियो रिकॉर्डिंग से कथित रूप से प्रभावित है.

बयान में कुटिया के अंदर का विवरण नहीं

आसाराम बापू के वकील ने दलील दी कि लड़की ने अपनी हस्तलिखित शिकायत या पुलिस द्वारा 20 अगस्त, 2013 को दर्ज किए गए बयान में कुटिया के अंदर का कोई विवरण नहीं दिया था. जस्टिस संजीव खन्ना और एम. एम. सुंदरेश की पीठ ने हाई कोर्ट से आसाराम द्वारा दायर याचिका पर शीघ्र सुनवाई करने को कहा. पीठ ने कहा- हमने याचिका को स्वीकार कर लिया है और निर्णय को खारिज कर दिया है.

Also Read: ओबीसी आरक्षण के बहाने राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- जारी करे जनगणना के आंकड़े
मोबाइल फोन पर फिल्माया अपराध का दृश्य

आसाराम बापू के वकीलों की तरफ से याचिका दायर किए जाने के बाद जयपुर के एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस अजय पाल लांबा को कोर्ट में एक गवाह के तौर पर पेश होने के लिए कहा गया था. आसाराम के वकीलों ने याचिका में कहा है कि लांबा के रिकॉर्ड वीडियो ने किशोरी के बयान को संभवत: प्रभावित किया. जोधपुर के तत्कालीन पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) ने अपनी किताब Gunning for the Godman: The True Story Behind Asaram Bapu’s Conviction में कहा था कि उन्होंने अपराध के दृश्य को अपने मोबाइल फोन पर फिल्माया था, ताकि जरूरत पड़ने पर जांच के दौरान इससे मदद मिल सके.

Exit mobile version