Loading election data...

पेगासस जासूसी मामले में सुप्रीम कोर्ट बनायेगी एक्सपर्ट की कमेटी, अगले सप्ताह कर सकती है ऐलान

चीफ जसि्टस एनवी रमण ने वकील से कमेटी बनाने की बात कही है. कोर्ट ने इस सप्ताह से पहले इस संबंध में आदेश पारित करने की इच्छा जतायी है लेकिन कोर्ट ने असमर्थता जताते हुए कहा, हम इस संबंध में समिति बनाने पर विचार कर रहे थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2021 12:39 PM

पेगासस जासूसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी बनाने का फैसला लिया है. इस मामले में एक कमेटी बनेगी जिसमें टेक्निकल एक्सपर्ट होंगे. कोर्ट ने गुरुवार को यह बात कही है. सूत्रों की मानें तो एक सप्ताह के अंदर ही कमेटी का ऐलान कर दिया जायेगा.

चीफ जसि्टस एनवी रमण ने वकील से कमेटी बनाने की बात कही है. कोर्ट ने इस सप्ताह से पहले इस संबंध में आदेश पारित करने की इच्छा जतायी है लेकिन कोर्ट ने असमर्थता जताते हुए कहा, हम इस संबंध में समिति बनाने पर विचार कर रहे थे. कई लोगों से इस संबंध में संपर्क किया गया कुछ लोगों ने निजी कारणों से इसका हिस्सा बनने से इनकार कर दिया. यही कारण है कि कमेटी बनाने में वक्त लग रहा है.

Also Read: पेगासस मामले पर केंद्र और सुप्रीम कोर्ट में बढ़ेगा तनाव, अदालत में हलफनामा दाखिल नहीं करेगी सरकार

सुप्रीम कोर्ट में लगातार पेगासस मामले पर सुनवाई चल रही है. कोर्ट ने पहले भी इस मामले की सुनवाई करते हुए कहा, इस पर केस पहले ही दर्ज होना चाहिए था. आईटी एक्स के तहत मामला दर्ज करा सकते थे. अगर इस मामले में आरोप सही हैं, तो यह बेहद गंभीर मामला है.

Also Read: पेगासस मामले पर केंद्र और सुप्रीम कोर्ट में बढ़ेगा तनाव, अदालत में हलफनामा दाखिल नहीं करेगी सरकार

पेगासस जासूसी मामले का मुद्दा तब सामने आया जिसमें अंतरराष्ट्रीय मीडिया एजेंसियों ने दावा किया था कि भारत सरकार ने इजरायली स्पाइवेयर के दम पर देश में कई नेताओं, पत्रकारों और अन्य हस्तियों की जासूसी की है. दूसरी तरफ सरकार इन आरोपों से इनकार करती रही है.

Next Article

Exit mobile version