26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Supreme Court: 14 दिन बाद फिर अदालतों में सुनाई देगा My Lord! दलील, बहस और मुवक्किल भी होंगे…

Supreme Court, Supreme Court news, physical hearing: देश में कोरोना वायरस संकट को लेकर लॉकडाउन की वजह से करीब पांच महीने से सुप्रीम कोर्ट में फिजिकल सुनवाई बंद है. कोरोना संकट के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हो रही है. इस कारण करीब 15 लाख वकीलों को न चाहते हुए भी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के सात जजों की समिति ने अहम फैसला लेते हुए केस की पहले जैसी सुनवाई( फिजिकल हियरिंग) की सिफारिश की है.

Supreme Court, Supreme Court news, physical hearing: देश में कोरोना वायरस संकट को लेकर लॉकडाउन की वजह से करीब पांच महीने से सुप्रीम कोर्ट में फिजिकल सुनवाई बंद है. कोरोना संकट के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हो रही है. इस कारण करीब 15 लाख वकीलों को न चाहते हुए भी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के सात जजों की समिति ने अहम फैसला लेते हुए केस की पहले जैसी सुनवाई( फिजिकल हियरिंग) की सिफारिश की है.

टीओआई के मुताबिक, इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट में वर्चुअल कोर्ट के साथ-साथ ट्रायल बेसिस पर फिजिकल सुनवाई का फैसला लिया गया है. दो हफ्ते में सुप्रीम कोर्ट में फिजिकल सुनवाई शुरू हो सकती है. चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाह के बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने 2-3 कोर्ट रूम में फिजिकल हियरिंग शुरू करने के संकेत दे दिए हैं. यानी धीरे-धीरे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए वर्चुअल हियरिंग घटाई जाएगी. इससे स्थिति सामान्य बनाने में मदद मिलेगी.

Also Read: Sushant Singh Case : सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों से 13 अगस्त तक लिखित नोट दाखिल करने को कहा

सुप्रीम कोर्ट के जज, सुप्रीम कोर्ट बार एसोशिएशन और बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद जजों की समिति ने यह भरोसा दिलाया कि अगले कुछ दिनों में फिजिकल हियरिंग के लिए दो-तीन कोर्ट खोले जा सकते हैं. साथ में वर्चुअल हियरिंग जारी रहेगी.सुप्रीम कोर्ट के सात जजों की समिति, जिसमें जस्टिस एनवी रमना, अरुण मिश्रा, आरएफ नरीमन, यूयू ललित, एएम खानविलकर, डीवाई चंद्रचूड़ और एल नागेश्वर राव शामिल हैं, उन्होंने पूरे मामले को लेकर वरिष्ठ मेडिकल एक्सपर्ट्स से सलाह ली. साथ ही बार काउंसिल के नेताओं मनन कुमार मिश्रा, दुष्यंत दवे और एस जाधव से भी इस बारे में बातचीत की गई.

अंतिम फैसले का इंतजार

बार एसोसिएशन के सदस्य अगले सप्ताह से फिजिकल कोर्ट शुरू करने को लेकर काफी उत्सुक हैं मगर इस मामले पर अभी अंतिम फैसले का इंतजार है. उम्मीद की जा रही है कि 7 जजों की समिति एक-दो दिनों में भारत के चीफ जस्टिस को अपनी सिफारिश रिपोर्ट सौंपेंगे, उसके बाद ही आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे और तय हो जाएगा कि फिजिकल हियरिंग कब से होगी. गौरतलब है कि 25 मार्च के बाद से ही कोर्ट में फिजिकल सुनवाई बंद है और बस सीमित मामलों की ही सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही है.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें