Loading election data...

‘पीएम मोदी ने 10 मिनट में लिया था पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक का फैसला’, जानें क्या बोले राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने घोटाले को लेकर कांग्रेस के नेतृत्व वाले पूर्व यूपीए शासन पर निशाना साधा और कहा कि कोई भी मोदी सरकार के खिलाफ उंगली नहीं उठा सकता और भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा सकता. जानें सर्जिकल स्ट्राइक पर क्या बोले रक्षा मंत्री

By Amitabh Kumar | July 2, 2023 7:43 AM
an image

छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले प्रदेश में रैलियों का दौर जारी है. इस क्रम में कांकेर जिला मुख्यालय में स्थित नरहरदेव हाई स्कूल मैदान में मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियों पर प्रकाश डालने के लिए आयोजित जनसभा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संबोधित किया और भारत के पड़ोसी देश को चेतावनी दी कि यदि किसी ने देश को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की तो करारा जवाब दिया जाएगा.

सभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने उरी (2016) और पुलवामा (2019) में आतंकवादी हमलों के बाद भारत की प्रतिक्रिया का जिक्र किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक शक्तिशाली देश के रूप में उभरा है. हमारा देश अब कमजोर नहीं है. पाकिस्तान से कुछ आतंकवादियों ने भारत में घुसपैठ की और हमारे जवानों पर हमला करने का कायराना काम किया. इस हमले में कई जवान शहीद हो गये. उन्होंने कहा कि मैं तब गृह मंत्री था. हमारे प्रधानमंत्री ने दिल्ली में एक बैठक की और 10 मिनट के भीतर निर्णय लिया. हमारी सेना के जवानों ने पाकिस्तान की धरती पर सर्जिकल स्ट्राइक किया और आतंकवादियों को सफलतापूर्वक मार गिराया.

नक्सली समस्या का रक्षा मंत्री ने किया जिक्र

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि यदि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने पूरा सहयोग किया होता तो देश से नक्सली समस्या समाप्त हो चुकी होती. छत्तीसगढ़ लंबे समय से वामपंथी उग्रवाद के खतरे से जूझ रहा है. पिछले नौ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रभावी कार्रवाई के कारण वामपंथी उग्रवाद का प्रभाव कम होता दिख रहा है. रक्षा मंत्री ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में विशेषकर बस्तर क्षेत्र में जबरन धर्म परिवर्तन बढ़ता नजर आ रहा है. कांग्रेस सरकार को इस पर रोक लगानी चाहिए.

Also Read: जम्मू से राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को दो टूक, कहा- PoK भारत का हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा
भारत के पड़ोसी देशों को चेतावनी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि मैं भारत के पड़ोसी देशों को यह बता देना चाहता हूं कि भारत के साथ छेड़-छाड़ करने का प्रयास मत करना. भारत को आंख दिखाने की कोशिश भी मत करना. हम केवल इस पार से ही नहीं मारेंगे, जरूरत पड़ने पर उस पार भी आकर मारने की ताकत रखते हैं. अब भारत बदल चुका है.

Exit mobile version