Surya Tilak on Ram Lalla : पीएम मोदी ने आईपैड पर लाइव देखा सूर्य तिलक, भावुक होकर सोशल मीडिया में किया पोस्ट

Surya Tilak on Ram Lalla प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सूर्य तिलक का लाइव प्रसारण देखा. वे इस दौरान काफी भावुक नजर आए.

By Rajneesh Anand | April 17, 2024 2:36 PM

Surya Tilak on Ram Lalla : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्या में हुए भगवान राम के सूर्य तिलक को अपने आईपैड पर देखा. पीएम मोदी ने खुद एक्स पर पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा -असम के नलबाड़ी में रैली करने के बाद मैंने राम लला का सूर्य तिलक देखा. उन्होंने लिखा करोड़ों भारतीयों की तरह मेरे लिए भी यह बहुत ही भावुक क्षण था. अयोध्या में इस बार की रामनवमी भव्य और ऐतिहासिक है. मैं उम्मीद करता हूं कि भगवान राम का यह सूर्य तिलक हमारे जीवन में नव ऊर्जा का संचार करे और देश के गौरव को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाए.

सूर्यतिलक देखते हुए भावुक हुए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में भगवान राम के सूर्य तिलक को अपने आईपैड पर लाइव देखा. लाइव प्रसारण देखते हुए वे काफी भावुक तो थे ही भक्ति भावना से ओत-प्रोत भी दिखाई दे रहे हैं. पीएम मोदी ने अपने जूतों को खोलकर रखा है और वे बीच-बीच में कुछ मंत्रों का उच्चारण करते हुए भी नजर आ रहे हैं. साथ ही वे भगवान राम की स्तुति करते और उन्हें नमन करते भी नजर आ रहे हैं. भगवान राम के सूर्य तिलक को देखने के लिए पीएम मोदी कई बार अपने आईपैड के स्क्रीन को जूम इन भी करते नजर आए हैं.

गर्भगृह में सूर्य की किरणों से राम लला का सूर्य तिलक

ज्ञात हो कि आज रामनवमी के अवसर पर अयोध्या के राम मंदिर के गर्भगृह में सूर्य की किरणों से राम लला का सूर्य तिलक किया गया. इस अवसर पर वहां उपस्थित लोगों ने भगवान राम के जयकारे किए और मंत्रमुग्ध होकर इस अनुपम और अद्‌भुत दृश्य को देखा. इस अद्‌भुत दृश्य को वैज्ञानिक तरीके से संभव किया गया. इस वैज्ञानिक प्रक्रिया को ऑप्टो-मैकेनिकल सिस्टम कहा जाता है, जिसमें आईने और लेंस की सहायता से सूर्य की किरणों को गर्भगृह तक पहुंचाया गया और श्रीराम का सूर्य तिलक संभव हो पाया. यह बहुत ही अनोखा दृश्य था, जिसे देखकर भक्त अचंभित हो गए.

असम दौरे पर हैं पीएम मोदी

गौरतलब है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम दौरे पर हैं और वहां उन्होंने नलबाड़ी में एक रैली को संबोधित किया. इस रैली में पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. आज रामनवमी के मौके पर अयोध्या में भगवान राम का सूर्य तिलक होगा. पूरे 500 साल के इंतजार के बाद अयोध्या में भगवान राम विराजे हैं. पीएम मोदी ने इस मौके पर कई वादे भी किए.

Also Read Surya Tilak Project क्या है, जिसके जरिए रामलला के ललाट तक पहुंचीं किरणें

Next Article

Exit mobile version