13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sushant Singh Rajput case : अपनी ही गुत्थी में उलझ रही रिया, सीबीआई ने 10 घंटे से ज्यादा वक्त तक दागे सवाल

Sushant Singh Rajput case,CBI : सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआइ ने शु्क्रवार को रिया चक्रवर्ती से तकरीबन दस घंटे तक कड़ी पूछताछ की. पूछताछ के दौरान सीबीआइ ने यह जानने की कोशिश की कि आखिरकार रिया आठ जून को सुशांत का फ्लैट छोड़ कर क्यों गयीं, क्या है सुशांत केस में ड्रग्स का कनेक्शन, रिया 45 मिनट तक मॉर्चरी में क्या कर रही थीं, क्या सच में डिप्रेशन में थे सुशांत ?

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआइ ने शु्क्रवार को रिया चक्रवर्ती से तकरीबन दस घंटे तक कड़ी पूछताछ की. पूछताछ के दौरान सीबीआइ ने यह जानने की कोशिश की कि आखिरकार रिया आठ जून को सुशांत का फ्लैट छोड़ कर क्यों गयीं, क्या है सुशांत केस में ड्रग्स का कनेक्शन, रिया 45 मिनट तक मॉर्चरी में क्या कर रही थीं, क्या सच में डिप्रेशन में थे सुशांत ? रिया से सीबीआइ के दो अफसरों ने कई दौर के सवाल किये.

रिया के जवाब से सीबीआइ संतुष्ट नहीं दिखी. रिया के साथ उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, सुशांत के रूममेट सिद्धार्थ पिठानी, हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, कुक नीरज, दीपेश सावंत, केशव से भी पूछताछ की गयी. इस दौरान, सिद्धार्थ पिठानी और दीपेश सावंत ने सरकारी गवाह के बनने के लिए सीबीआइ से रिक्वेस्ट की.

उधर, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के उपनिदेशक केपीएस मल्होत्रा ने कहा कि एजेंसी ने सुशांत मामले में शुरुआती जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच ड्रग्स के एंगल से की जा रही है. एनसीबी जल्द ही रिया को समन भेज सकती है. एनसीबी ने ईडी के अधिकारियों से उन जानकारियों की मांग की है जो जांच के दौरान सामने आयी है. एनसीबी ने रिया और अन्य के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट,1985 समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.

अपनी ही गुत्थी में उलझ रही रिया बार-बार बदल रही है बयान

सुशांत केस अब बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद, रिया द्वारा मानसिक उत्पीड़न, अभिनेता के 15 करोड़ रुपये गबन करने से लेकर ड्रग्स रैकेट तक पहुंच चुका है. रिया केस में मुख्य संदिग्ध हैं. बार-बार बयान बदलने की वजह से रिया पर सीबीआइ का शिकंजा कसने लगा है. रिया ने दावा किया कि सुशांत की अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से बातचीत हो रही थी. वहीं अंकिता ने साफ कहा है कि चार साल से उनके बीच कोई बातचीत नहीं हुई थी. रिया ने दावा किया कि सुशांत को प्लेन में डर लगता था. अब, सोशल मीडिया पर सुशांत के विमान सीखते हुए वीडियो वायरल हो रहे हैं.

कार के अंदर से रिया ने कैमरे पर निकाला गुस्सा

सीबीआइ ऑफिस जाते समय रिया का फोटोग्राफर्स को देखकर गुस्से वाले रिएक्शन का वीडियो वायरल है. वीडियो में देखा जा सकता है कि फोटोग्राफर्स को देखकर रिया कार के शीशे में कोहनी मारती है. इसपर एक यूजर ने लिखा- ‘सच जो भी हो, लेकिन बर्ताव आपके संस्कार बताता है. हमें असलियत दिखाने के लिए धन्यवाद.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें