Sushant case : सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में नारकोटिक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को देर रात अरेस्ट कर लिया. बताया जा रहा है कि इस मामले में आज रिया चक्रवर्ती को भी समन जारी किया जा सकता है. वहीं समन के बाद एनसीबी रिया को गिरफ्तार कर सकती है.
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार मादक पदार्थों के मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को शनिवार को स्थानीय अदालत में पेश किया जा सकता है. शौविक और मिरांडा को शुक्रवार को 10 घंटे की पूछताछ के बाद मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने एनडीपीएस कानून (स्वापक औषधि और मन:प्रभावी कानून) के तहत गिरफ्तार किया था.
सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी शनिवार को दोनों को मजिस्ट्रेट अदालत में पेश करेगी. एनसीबी ने इस मामले में शौविक और मिरांडा के अलावा जैद विलात्रा (21) और अब्दुल बासित परिहार (23) को भी गिरफ्तार किया है. सभी एनसीबी की हिरासत में हैं। रिया चक्रवती के दो मोबाइल फोन की क्लोनिंग की सूचना प्रवर्तन निदेशालय से मिलने के बाद एजेंसी एनडीपीएस कानून के आपराधिक प्रावधानों के तहत इसकी जांच कर रही है.
राजपूत की मौत से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), सीबीआई और एनसीबी द्वारा की जा रही है. राजपूत का शव 14 जून को उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट से मिला था.
शौविक और मिरांडा का होगा कोरोना टेस्ट– इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार एनसीबी की टीम आज शौविक और सैमुअल मिरांडा का कोरोना टेस्ट कराएगी. बता दें कि जब भी किसी की गिरफ्तारी होती है तो उसका कोरोना टेस्ट किया जाता है.
रिया पर शिकंजा- बताया जा रहा है कि एनसीबी आज रिया चक्रवर्ती को समन भेजकर हिरासत में ले सकती है. हालांकि अभी तक रिया को समन नहीं भेजा गया है. एनसीबी द्वारा दायर मुकदमे में रिया चक्रवर्ती ही मुख्य आरोपी है.
Also Read: Sushant Singh Rajput Case: ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती का भाई शोविक और सैमुअल मिरांडा गिरफ्तार
Posted by : Avinish Kumar Mishra