मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने आज सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका का बयान दर्ज किया. प्रियंका सुशांत के बैंक एकाउंट में नॉमिनी थी. सुशांत सिंह की मौत के बाद जब उसके पिता ने बिहार में प्राथमिकी दर्ज करायी और रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाये तो मामले की जांच शुरू हुई. वित्तीय अनियमितता का मामला ईडी देख रही है और सुशांत की मौत की जांच सीबीआई कर रही है. इसी क्रम में आज ईडी ने सुशांत की बहन प्रियंका का बयान दर्ज कराया.ईडी ने रिया चक्रवर्ती उसके भाई से काफी लंबी पूछताछ की है, वहीं सुशांत के पिता का बयान भी दर्ज किया है.
Enforcement Directorate (ED) is recording the statement of #SushantSinghRajput's sister Priyanka, who was a nominee in his bank account: ED officials pic.twitter.com/biuEhPmkYv
— ANI (@ANI) August 21, 2020
इधर आज सीबीआई ने सुशांत की मौत मामले की जांच शुरू कर दी है. शुक्रवार सुबह सीबीआई की टीम ने सबसे पहले सुशांत के कुक नीरज का बयान दर्ज किया. इसके लिए सीबीआई की टीम उसे गेस्टहाउस ले गई. वहां अभी पूछताछ जारी है. सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा से भी सीबीआई ने पूछताछ की है. साथ ही सीबीआई की एक टीम ने बांद्रा पुलिस थाने पहुंचकर केस डायरी और दस्तावेज ले लिये हैं.
सीबीआई को सुशांत के अपार्टमेंट की सीसीटीवी फुटेज भी मिल गयी है, जिसकी जांच अब होगी. सीबीआई की विशेष जांच टीम बृहस्पतिवार को यहां पहुंची थी. सीबीआई अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह ही मामले की जांच शुरू की और वे राजपूत के रसोइये को उपनगरीय सांता क्रूज़ में डीआरडीओ एवं आईएएफ गेस्ट हाउस में पूछताछ के लिए लेकर आये. सीबीआई अधिकारी यहीं ठहरे हैं. गेस्ट हाउस परिसर में एक वाहन को जाते हुए देखा गया, जिसमें रसोइया और सीबीआई के अधिकारी सवार थे.
सूत्रों ने बताया कि जांच दल मामले से जुड़े सभी लोगों का बयान दर्ज करेगा. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत उपनगर बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में 14 जून को मृत मिले थे. अधिकारी ने बताया कि अधीक्षक-रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में एक अन्य टीम बांद्रा पुलिस थाने पहुंची, जहां अभिनेता के कथित तौर पर आत्महत्या करने के बाद एडीआर (दुर्घटनावश मौत का मामला) दर्ज की गई थी.
Also Read: दिलीप कुमार के भाई अलसम खान का निधन, कोरोना से थे संक्रमित, दूसरे भाई की हालत भी गंभीर
उन्होंने बताया कि टीम ने एडीआर की ‘केस डायरी’ और जांच से जुड़े अन्य दस्तावेज लिए, जिसमें ऑटोप्सी और फोरेंसिक रिपोर्ट शामिल है. अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस जांच का नेतृत्व कर रहे डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से भी सीबीआई दल ने मुलाकात की. उन्होंने बताया कि सीबीआई दल राजपूत के ‘मॉन्ट ब्लैंक’ इमारत स्थित फ्लैट का दौरा भी करेंगे, जहां अभिनेता मृत मिले थे. सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान दल मौके पर ‘क्राइम सीन’ (यानी घटना के समय वहां क्या-क्या हुआ) तैयार करेगा.
Posted By : Rajneesh Anand