Sushant Singh Rajput Case : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले में ड्रग एंगल से जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने आज दो और लोगों को गिफ्तार किया है. NCB मुंबई ने ड्रग पैडलर्स क्रिस कोस्टा और सूर्यदीप को गिरफ्तार किया. स्पेशल NDPS कोर्ट ने क्रिस कोस्टा को 17 सितंबर तक NCB की हिरासत में भेजा दिया है. बता दें कि मामले में अब तक कुल 18 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े इस ड्रग्स मामले में अब तक 18 गिरफ्तारी हो चुकी है जिनमें अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनका भई शॉविक चक्रवर्ती प्रमुख हैं. दोनों ही सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स खरीदने की बात कबूल कर चुके हैं और अभी जेल में हैं. वहीं कल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुम्बई में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी के बाद एनसीबी द्वारा 6 लोग पकड़े गए था.
एनसीबी कुल 18 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. वह राजपूत की मौत में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही है. चौतीस साल के अभिनेता 14 जून को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित अपने फ्लैट में फंदे से लटके मिले थे. तीन महीने पहले अपने घर में कथित रूप से पंखे से लटके पाए गए अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच फिर से तीनों दिशाओं में रफ्तार पकड़ रही है. ड्रग्स मामले की जांच कर रही एनसीबी की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने रिया, उनके भाई शौविक, राजपूत के प्रबंधक सैमुयल मिरांडा, घरेलू सहायक दीपेश सावंत और अन्य को गिरफ्तार कर चुकी है. वे अभी न्यायिक हिरासत में हैं.