Sushant singh Rajput Case, News, CBI Enquiry, Latest Updates : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में केंद्र सरकार ने सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी है, लेकिन इस पूरे मामले को लेकर राजनीति और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार शुरू से ही इस मामले में मुंबई पुलिस की जांच पर भरोसा जता रही थी. सीबीआई जांच के फैसले के बाद शिवसेना अप्रत्यक्ष रूप से भड़ास निकाल रही है.
रविवार को एएनआई से बात करते हुए शिवसेना के राज्यसभा संजय राउत ने इस मामले को ही साजिश करार दे दिया.संजय राउत ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के मामले में कुछ लोग पर्दे के पीछे पटकथा लिख रहे हैं. वो सच छुपाना चाहते हैं, इसलिए दबावतंत्र बनाया जा रहा है. सीबीआई के कंधे पर बंदूक रख महाराष्ट्र सरकार को निशाना बनाने की ये साजिश है. ऐसे कितने भी चक्रवयूह आप बनाओ हम भेद कर बाहर आ जाएंगे.
The kind of politics being done in Bihar & Delhi over #SushantSinghRajput's death, I believe a conspiracy is being hatched against Maharashtra Government. Mumbai Police is a capable force and is trying its best to bring out the truth: Sanjay Raut, Shiv Sena pic.twitter.com/x2HTZqtjTG
— ANI (@ANI) August 9, 2020
उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर बिहार और दिल्ली में जिस तरह की राजनीति की जा रही है, मैं मानता हूं कि महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ साजिश रची जा रही है. मुंबई पुलिस एक सक्षम बल है और सच्चाई को सामने लाने की पूरी कोशिश कर रही है. बता दें कि नेता संजय राउत ने ही बीते बुधवार को आरोप लगाया था कि सुशांत की मौत मामले से महाराष्ट्र के मंत्री और युवा नेता आदित्य ठाकरे के तार जोड़ने की साजिश की जा रही है.
उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था, लेकिन कहा था कि विपक्ष को अब भी यह हजम नहीं हो रहा है कि राज्य में शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता में है. राउत ने कहा था कि आदित्य ठाकरे को सुशांत सिंह राजपूत मामले से क्या लेना-देना. ऐसा लगता है कि विपक्ष को अब भी यह हजम नहीं हो रहा कि राज्य में शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता में है.
उन्होंने कहा था कि मामले से आदित्य ठाकरे के तार जोड़ने की साजिश कर रहे लोगों को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी.उन्होंने कहा था कि अभिनेता की मौत के बाद गंदी राजनीति चल रही है और बिना किसी का नाम लिए कहा कि हताशा में ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं.
Also Read: Sushant Singh Rajput Case: गर्लफ्रेंड रिया से पूछताछ के लिए बिहार से महिला पुलिस टीम जायेगी मुंबई
गौरतलब है कि बिहार सरकार की सिफारिश के बाद केंद्र सरकार ने सुशांत सिंह राजपुत की मौत मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी. इस मामले में ईडी भी सुशांत सिंह से संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है. शुक्रवार को ही रिया चक्रवर्ती , उनके भाई शौम्य सहित अन्य लोगों से घंटों सवाल जवाब हुआ था.
Posted By: Utpal kant