लाइव अपडेट
दूसरे दिन रिया चक्रवर्ती से सीबीआई ने की सात घंटे तक पूछताछ
सीबीआई ने आज पूछताछ के दूसरे दिन रिया चक्रवर्ती से सात घंटे तक पूछताछ की. पूछताछ के बाद रिया डीआरडीओ गेस्ट हाउस से निकलकर अपने घर चली गयी.
सुशांत के बैंक खातों की जांच में हुआ बड़ा खुलासा
सुशांत की मौत के बाद जब उसके परिवार वालों ने प्राथमिकी दर्ज करायी, तो इस मामले में नये सिरे से जांच शुरू हुई है. सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाये हैं. सुशांत के बैंक खातों की जांच से कई खुलासे हो रहे हैं. इससे यह भी साफ होता है कि सुशांत ने रिया और उसके परिवार वालों पर लाखों रुपये खर्च किये. अभी इस बात की जांच हो रही है कि सुशांत ने रिया पर कितने रुपये खर्च किये थे.
दूसरे दिन भी रिया चक्रवर्ती से सीबीआई कर रही है मैराथन पूछताछ
सुशांत सिंह के मामले में आज दूसरे दिन भी सीबीआई उसकी गर्लफ्रेंड और मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है. कल सीबीआई ने लगभग 10 घंटे तक उससे पूछताछ की थी आज भी सीबीआई पिछले पांच घंटे से उससे पूछताछ कर रही है.
सुशांत सिंह के सीए डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे
सुशांत सिंह के चार्टर्ड एकाउंटेंट संदीप श्रीधर आज डीआरडीओ के गेस्ट हाउस पहुंचे. सीबीआई की टीम यहीं पर सुशांत मामले में पूछताछ कर रही है. संभव है कि आज संदीप से भी पूछताछ हो. रिया चक्रवर्ती से सीबीआई आज दूसरे दिन भी पूछताछ कर रही है.
Tweet
सीबीआई की पूछताछ में ‘ड्रग चैट’ में शामिल होने की बात को रिया चक्रवर्ती ने स्वीकारा
सुशांत सिंह मामले में आज सीबीआई दूसरे दिन रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है. सूत्रों के हवाले से ऐसी जानकारी मिल रही है कि रिया चक्रवर्ती ने ड्रग चैट में शामिल होने की बात को स्वीकार लिया है. सीबीआई ने कल रिया से 10 घंटे पूछताछ की थी.
पूछताछ शुरू
सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती से पूछताछ शुरू कर दी है. रिया से कल भी सीबीआई ने पूछताछ की गई थी. रिया चक्रवर्ती से कल पूछे गए सवाल का ही सप्लीमेंट्री पूछा जाएगा.
सीबीआई दफ्तर पहुंची रिया
सुशांत केस के मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती सीबीआई दफ्तर पहुंच गई है. रिया अपने भाई के साथ सीबीआई दफ्तर पहुंची है.
CBIने लेटर लिख सुरक्षा देने की बात कही
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार रिया चक्रवर्ती ने कल सीबीआई से सुरक्षा की मांग की थी, जिसके बाद सीबीआई ने मुंबई पुलिस को सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए लेटर लिखा.
रिया सहित सभी आरोपियों का पॉलीग्राफी टेस्ट करा सकती है सीबीआई
आज रिया चक्रवर्ती से सीबीआई पूछताछ करेगी. पूछताछ के बाद अगर समस्या का हल नहीं हुआ तो, सीबीआई की टीम सभी आरोपियों का पॉलिग्राफी टेस्ट करा सकती है.
सीबीआई दफ्तर के लिए निकली रिया चक्रवर्ती
सुशांत केस के मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती अपने घर से सीबीआई दफ्तर के लिए निकली है. रिया से आज पूछताछ होगी.
पेठानी से पूछताछ
सीबीआई की एक विशोष टीम सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पेठानी से पूछताछ कर रही है. सिद्धार्थ पेठानी से सीबीआई पहले भी पूछताछ कर चुकी है.
मुंबई पुलिस ने दी रिया को सुरक्षा
मुंबई पुलिस के अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि रिया चक्रवर्ती जब भी अपने घर से DRDO गेस्ट हाउस जाएंगी तब उन्हें मुंबई पुलिस सुरक्षा देगी. यह फैसला केंद्रीय जांच ब्यूरो(CBI) के अनुरोध पर किया जा रहा है.
कुक नीरज से पूछताछ
सीबीआई की टीम कुक नीरज से पूछताछ कर रही है.बता दें कि नीरज ही सबसे अंत में सुशांत से मिला हुआ था.
सुशांत केस
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस (sushant Singh Rajput case live updates) में सीबीआई ने जांच की रफ्तार तेज कर दी है. सीबीआई के अधिकारियों ने इस मामले में अब तक सुशांत से जुड़े लोगों से पूछताछ की है. वहीं आज रिया चक्रवर्ती {Rhea Chakraborty) से लगातार दूसरे दिन पूछताछ की जाएगी. बता दें कि कल रिया से सीबीआई की टीम ने 10 घंटे तक लगातार पूछताछ की. सीबीआई के अलावा इस मामले की जांच अब एनसीबी(NCB}) और ईडी (ED) भी कर रही है. एनसीबी की टीम भी रिया से पूछताछ करेगी.
सुशांत की बहन ने शेयर किया चैट
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने सोशल मीडिया पर एक कुछ नए चैट्स के कई स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं. इस चैट में रिया, शौविक शामिल हैं. उन्होंने चैट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है- ये चल क्या रहा था? ये चैट्स रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती, सिद्धार्थ पिठानी और सैमुअल मिरांडा सहित अन्य लोगों के बीच बातचीत की हैं.