Sushant Singh Rajput Case: एसपी विनय तिवारी को क्वारेंटिन करने पर BMC को पत्र, पटना आइजी ने की ये मांग

Sushant Singh Rajput Case सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच करने के लिए गये पटना सिटी एसपी विनय तिवारी को मुंबई में क्वारेंटिन करने पर बिहार पुलिस ने बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) को पत्र लिखा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2020 9:15 AM

Sushant Singh Rajput Case, पटना : सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच करने के लिए गये पटना सिटी एसपी विनय तिवारी को मुंबई में क्वारेंटिन करने पर बिहार पुलिस ने बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) को पत्र लिखा है. पटना रेंज के IG संजय सिंह ने मुंबई के बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के आयुक्त इकबाल सिंह चहल को पत्र लिखकर पटना के एसपी विनय तिवारी को क्वारेंटिन से मुक्त करने का अनुरोध किया है क्योंकि यह सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच में रुकावट बना रहा है.

वही अब इस मामले को बंबई उच्च न्यायालय ने सुनावायी करने का फैसला किया है. बंबई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता की अध्यक्षता में पीठ आज अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को ट्रांसफर करने की मांग करने वाली जनहित याचिका पर सुनवाई करेगी.

बिहार डीजीपी ने कही थी ये बात 

डीजीपी ने बताया था कि जांच करने के लिए गये पटना सिटी एसपी को मुंबई में जबरन क्वारेंटिन करना पूरी तरह से गलत है. इसकी जरूरत नहीं थी. बीएमसी (बॉम्बे म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन) के नियमों का अध्ययन किया गया है. इसके आधार पर पटना आइजी संजय कुमार सिंह को बीएमसी के प्रमुख को एक प्रोटेस्ट लेटर (विरोध पत्र) लिखने के लिए कहा गया है. इसके ड्राफ्ट पर बैठक में विस्तार से चर्चा की गयी है. यह पत्र शाम तक भेज दिया जायेगा.

बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में रविवार को पटना से मुंबई भेजे गये पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी को मुंबई में रविवार की देर रात कोरेंटिन कर दिया गया है. अब वह 14 दिनों तक क्वारेंटिन में रहेंगे. इससे मामले की जांच प्रभावित होगी. लेकिन, मुंबई प्रशासन ने कोरोना का हवाला देते हुए यह कार्रवाई की है. लोग मुंबई पुलिस की इस कार्रवाई से काफी नाराज हैं. लोगों का मानना है कि ऐसा जानबूझकर जांच बाधित करने के लिए किया गया है.

Next Article

Exit mobile version