Sushant Singh Rajput Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में हर दिन एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं. हर नये खुलासे के बाद ये मामला और भी पेचीदा होता जा रहा है. इसी बीच एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों ने एजेंसी को दिए अपने बयान को वापस ले लिया है.
हिन्दुस्तान टाइम्स में छपे एक रिपोर्ट के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों ने एजेंसी को दिए अपने बयान को वापस ले लिया है. रिपोर्ट के अनुसार ये दावा एक अधिकारी ने किया है. बता दें कि NCB ने दावा किया था कि मुंबई के बांद्रा के निवासी ज़ैद विलात्रा और अब्दुल बासित परिहार ने राजपूत के घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा और घरेलू मदद दीपेश सावंत को मारिजुआना की आपूर्ति की. एजेंसी ने इन दोनों आरोपियों के बयानों के आधार पर प्राइम आरोपी रिया चक्रवर्ती के भाई शोइक को गिरफ्तार किया था. विलात्रा और परिहार दोनों ने दावा किया है कि उनके बयानों को एनसीबी अधिकारियों द्वारा जबरदस्ती दर्ज किया गया था.
वहीं सुशांत मामले में मुख्य आरोपी एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. सुशांत की बहन पर फर्जी रूप से डॉक्टर का पर्ची बनवाने का आरोप लगाया है. रिया चक्रवर्ती ने अपनी शिकायत में सुशांत की बहन प्रियंका पर उन्हें ड्रग्स देने का आरोप लगाया है. इसके अलावा शिकायत में फर्जी प्रिस्क्रिप्शन लिखने वाले डॉक्टर को भी दोषी ठहराया गया है. शिकायत में रिया ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर कुमार ने प्रियंका के कहने पर बिना सुशांत की जांच किए उन्हें डिप्रेशन की दवाएं दी थीं जो कई तरह से कानून का उल्लंघन है.
Posted BY : Rajat Kumar