Sushant singh rajput case : सुशांत सिंह राजपूत की मौत आत्महत्या थी या हत्या, ये सवाल ऐसा है जिसका जवाब हर कोई जानना चाहता है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत किस वजह से हुई इसकी जांच CBI कर रही है. वही अब CBI के जांच पर भी लोग सवाल उठाने लगे हैं. महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सुशांत मामले में चल रही जांच पर बयान दिया है. अनिल देशमुख ने कहा कि सीबीआई को जांच सौंपे डेढ़ महीने के करीब हो गया है, उनकी जांच कहां तक आई है इसका हम बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
#SushantSinghRajput case was being probed by Mumbai Police professionally but it was suddenly handed over to CBI. We too are eagerly waiting to see their finding. People ask did he die by suicide or was he murdered. We're awaiting the probe's result: Maharashtra HM Anil Deshmukh pic.twitter.com/pQXhYJkjRY
— ANI (@ANI) September 28, 2020
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच मुंबई पुलिस पेशेवर रूप से कर रही थी लेकिन इसे अचानक सीबीआई को सौंप दिया गया. उन्होंने आगे कहा कि लोग पूछते हैं कि क्या सुशांत ने आत्महत्या की या उसकी हत्या कर दी गई, उनकी जांच कहां तक आई है इसका हम बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह ने भी मामले की जांच को लेर सवाल उठाये थें. कुछ दिनों पहले उन्होंने कहा था कि परिवार को कुछ दिनों से ये एहसास हो रहा है कि कहीं न कहीं इस जांच को इस दिशा में ले जाया जा रहा है. जहां से सारी बातें साफ नहीं हो रही हैं. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई में अपने घर पर मृत पाए गए थे. सुशांत की मौत के बाद उनके परिवार ने बिहार में मुकदमा दर्ज करवाया था. शुरुआत में उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने पर शक था लेकिन परिवार ने कुछ और परिस्थितियों को देखने के बाद इसे हत्या बताया.