Sushant Singh Rajput Case: रिया ने स्वीकारी ‘ड्रग चैट’ में शामिल होने की बात, आज भी पूछताछ कर रही है CBI

मुंबई : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले (Sushant Singh Rajput Case) में घिरी रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के सामने पूछताछ के दौरान 'ड्रग चैट' में शामिल होने की बात स्वीकार की है. हालांकि उन्होंने बाकी आरोपों का स्वीकार नहीं किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिया ने शुक्रवार को पूछताछ के दौरान ड्रग चैट (drug chats) में शामिल होने की बात स्वीकार की थी. शनिवार को सीबीआई रिया से पूछताछ कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2020 5:44 PM

मुंबई : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले (Sushant Singh Rajput Case) में घिरी रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के सामने पूछताछ के दौरान ‘ड्रग चैट’ में शामिल होने की बात स्वीकार की है. हालांकि उन्होंने बाकी आरोपों का स्वीकार नहीं किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिया ने शुक्रवार को पूछताछ के दौरान ड्रग चैट (drug chats) में शामिल होने की बात स्वीकार की थी. शनिवार को सीबीआई रिया से पूछताछ कर रही है.

अंग्रेजी चैनल टाइम्स नाउ की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शुक्रवार को सीबीआई की पूछताछ के दौरान रिया ने स्वीकार किया था कि वह ड्रग चैट में शामिल रही हैं. हालांकि इससे निकाले गये निष्कर्ष और अन्य आरोपों से उन्होंने इनकार किया है. सीबीआई ने शुक्रवार को रिया से 10 घंटे तक पूछताछ की थी. ड्रग चैट के सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) इस मामले की जांच ड्रग्स के एंगल से भी कर रही है.

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रिया के मोबाइल में कुछ ऐसे चैट पाये थे जो ड्रग्स से संबंधित थे. इसके बाद मामले की जानकारी एनसीबी को दी गयी और एनसीबी ने इस एंगल से जांच शुरू की. रिया के अलावा एनसीबी ने गौरव आर्य, शोविक चक्रवर्ती, जया शाह के खिलाफ भी ड्रग मामले में शिकायत दर्ज की थी. शनिवार को रिया से पूछताछ के बाद सीबीआई को कई अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है.

दूसरे दिन भी रिया और बाकियों से पूछताछ कर रही है सीबीआई

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने की आरोपी रिया चक्रवर्ती मामले में सीबीआई पूछताछ के लिए लगातार दूसरे दिन शनिवार को यहां डीआरडीओ के अतिथि गृह पहुंचीं. सीबीआई की जांच टीम डीआरडीओ के अतिथि गृह में ठहरी हुई है जहां चक्रवर्ती को लेकर एक वाहन दोपहर करीब डेढ़ बजे पहुंचा. उनके साथ पुलिस के वाहन भी थे.

Also Read: Sushant Singh Rajput case : अपनी ही गुत्थी में उलझ रही रिया, सीबीआई ने 10 घंटे से ज्यादा वक्त तक दागे सवाल

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि आज दिन में सीबीआई की टीम ने मुंबई पुलिस से चक्रवर्ती को सुरक्षा प्रदान करने को कहा, पुलिस उसी का पालन कर रही है. सीबीआई की टीम सुशांत के साथ फ्लैट में रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी, रसोइया नीरज सिंह, घरेलू सहायक केशव, मैनेजर सैमुअल मिरांडा और अकाउंटेंट रजत मेवाती से शनिवार सुबह से ही पूछताछ कर रही है.

मुंबई पुलिस ने रिया को दी है सुरक्षा

सीबीआई के कहने पर मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को पुलिस सुरक्षा मुहैया करा दी है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘केंद्रीय जांच एजेंसी के अनुरोध पर हमने रिया को सुरक्षा मुहैया कराई है.’ रिया ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि उनके और उनके परिवार के सदस्यों को खतरा है. रिया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया था जिसमें उनके पिता को उनकी इमारत परिसर के बाहर मीडिया ने घेर रखा था. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में पंखे से लटके मिले थे.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Next Article

Exit mobile version