ssr case : सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले की अब से सभी तरह की जांच सीबीआई करेगी. कोर्ट ने कहा कि बिहार पुलिस द्वारा दायर एफआईआर भी सही था. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए कहा कि महाराष्ट्र पुलिस सीबीआई को जांच में सहयोग दें.
इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र पुलिस की उस याचिका को भी खारिज कर दिया स जिसमें कहा गया था कि बिहार सरकार के सीबीआई जांच की सिफारिश को चुनौती दिये जाने की अनुमति दी जाए. सुशांत केस में सीबीआई जांच के फैसले के बाद इस मामले में कई लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. आइए जानते हैं इन मामलों में किन-किन लोगों की परेशानी बढ़ेगी.
1. रिया चक्रवर्ती- सीबीआई जांच के फैसले से रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें सबसे अधिक बढ़ सकती है. इस मामले में जो एफआईआर दर्ज है, वो रिया के नाम से ही है. ऐसे में रिया ही सबसे ज्यादा सीबीआई की रडार पर रह सकती है.
2. मुंबई पुलिस के जांच अधिकारी- सीबीआई जांच के फैसले के बाद मुंबई पुलिस के जांच अधिकारियों की भी मुश्किलें बढ़ गई है. मुंबई पुलिस के जो जांच अधिकारी थे, वो भी सीबीआई के जांच के समय रडार पर रहेंगे. इतना ही नहीं, जांच में सबूत मिटाने का शक भी उनपर बना रहेगा.
3. महाराष्ट्र सरकार- महाराष्ट्र सरकार भी सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीबीआई जांच के फैसले के बाद परेशानियों में घिर गई है. महाराष्ट्र सरकार अब तक इस मामले में मुंबई पुलिस पर भरोसे की बात कहती आ रही है.
4. फिल्म निर्माता और निर्देशक- सुशांत केस में सीबीआई जांच के फैसले के बाद इस केस से जुड़े सभी फिल्म निर्माता और निर्देशकों की भी परेशानी बढ़ सकती है. अभी तक मुंबई पुलिस भी कई फिल्म निर्माता और निर्देशकों से पूछताछ कर चुकी है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra