SSR Case : सुशांत सिंह राजपूत केस में आज एनसीबी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करेगी. बताया जा रहा है कि रिया से शौविक चक्रवर्ती के बयान के आधार पर ही पूछताछ किया जाएगा. वहीं रिया को आज एनसीबी की टीम गिरफ्तार भी कर सकती है. बता दें कि रिया चक्रवर्ती घर से बाहर निकल चुकी है.
वहीं इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत मामले में शौविक चक्रवर्ती की गिरफ्तारी पर उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती ने चुप्पी तोड़ी है. इंद्रजीत चक्रवर्ती ने कहा है कि वे इस मामले में न्याय के लिए लड़ेंगे. पिता ने रिया के गिरफ्तारी की आशंका भी जताई है. इसके साथ ही इंद्रजीत ने परिवार के ध्वस्त होने की भी बात कही है. वहीं रिया के घर पर एनसीबी की टीम पूछताछ के लिए पहुंची थी. हालांकि टीम रिया को समन देकर वापस चली गई.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार रिया के पिता ने बेटे की गिरफ्तारी पर बयान जारी किया है. बयान में उन्होंने कहा, ‘बधाई हो इंडिया, आपने मेरे बेटे को गिरफ्तार किया है, मुझे यकीन है कि अगला नंबर मेरी बेटी का है. मुझे नहीं पता कि उसके बाद कौन है. आपने एक मध्यम वर्गीय परिवार को प्रभावी रूप से ध्वस्त कर दिया है. बेशक, न्याय के लिए सब कुछ जायज है. जय हिंद’
रिया से पूछताछ आज– बताया जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती से आज एनसीबी पूछताछ कर सकती है. एनसीबी की टीम रिया को समन जारी कर पूछताछ करेगी. वहीं सीबीआई को भी रिया के ड्रग्स कनेक्शन पर एक चैट मिला है, जिसके बाद सीबीआई भी उससे पूछताछ कर सकती है.
बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन की तलाश- हिंदी फिल्म उद्योग में मादक पदार्थों को लेकर सांठगांठ के सबूतों के बारे में पूछे जाने पर एनसीबी के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र के उप महानिदेशक एम अशोक जैन ने बल्लार्ड इस्टेट क्षेत्र में अपने दफ्तर के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘सामान्य तौर पर यह हमारे कार्यक्षेत्र का हिस्सा नहीं है लेकिन हमें अब जानकारी मिल रही है. इस मामले ने हमें नेटवर्क तथा किस हद तक इसकी बॉलीवुड में पैठ है, उसके संकेत दिये हैं.
9 सितंबर तक हिरासत में– बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत मौत मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मुंबई की एस्प्लेनेड कोर्ट ने शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को 9 सितंबर तक के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(NCB) की हिरासत में भेजा. इधर मुंबई की एस्प्लेनेड कोर्ट ने कैजन इब्राहिम को बेल दी. इससे पहले उसे आज 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था
Also Read: Sushant Singh Rajput Case: ड्रग्स मामले में NCB ने स्टाफ मेंबर दीपेश सावंत को किया गिरफ्तार
Posted By : Avinish Kumar Mishra