Sushant singh case : सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस में महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस इस मामले में रिव्यू पिटीशन दाखिल कर सकती है. शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने इसके संकेत भी दिए हैं. बता दें कि आज सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में सीबीआई को जांच सौंपने का निर्देश दिया था.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा कि मुंबई पुलिस और सरकार इस मामले की कानूनी पक्ष को देख रही है. वही इसपर आगे का फैसला करेगी. वहीं मुंबई पुलिस कमिश्नर परमजीत सिंह ने कहा कि हमने आदेश की कॉपी मंगवाई है. इसपर आगे निर्णय लिया जाएगा.
उद्धव ने बुलाई बैठक- सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने आपात बैठक बुलाई है. उद्धव के इस बैठक में गृह मंत्री अनिल देशमुख सहित सभी सीनियर अधिकारी शामिल होंगे. बैठक के बाद चुनौती देने पर फैसला हो सकता है.
बीजेपी ने की इस्तीफे की मांग- वहीं इस मामले में फैसला आने के बाद मुंबई बीजेपी के नेता किरिट सोमैया ने गृह मंत्री अनिल देशमुख का इस्तीफा मांगा है. किरिट ने कहा कि देशमुख को इस्तीफा दे देना चाहिए.
मुंबई जाएगी सीबीआई की टीम– बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब सीबीआई की टीम मुंबई जाएगी. अब केस की जांच मुंबई में की जाएगी. सीबीआई मुंबई पुलिस से केस डायरी, सभी गवाहों और संदिग्धों के बयान, फॉरेंसिक और ऑटोप्सी रिपोर्ट मांगेगी. कोर्ट ने सभी दस्तावेज सौंपने को कहा है.
सीबीआई क्राइम सीन का विजिट करेगी. जांच एजेंसी क्राइम सीन को रीक्रिएट भी कर सकती है. सीबीआई उन लोगों के बयान दर्ज करेगी जो सुशांत की मौत के वक्त वहां मौजूद थे. सीबीआई रिया, उनके भाई शोविक, पिता इंद्रजीत और बाकियों को समन भेजेगी. इसके बाद ही सीबीआई किसी की गिरफ्तारी पर फैसला लेगी.
Posted By : Avinish Kumar Mishra