Loading election data...

Sushant Singh Rajput Drugs Case : 52,000 पन्‍नों से ज्यादा की चार्जशीट में रिया चक्रवर्ती सहित 33 आरोपी, एनसीबी के निशाने पर ये भी नाम

sushant singh rajput death case : सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले को लेकर जांच अब भी जारी है. शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ड्रग्स कनेक्शन (Drugs Case) मामले में (केस नम्बर 16/20) कोर्ट में चार्जशीट फाइल की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2021 2:22 PM
  • सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले को लेकर जांच अब भी जारी है

  • नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ड्रग्स कनेक्शन मामले में कोर्ट में चार्जशीट फाइल

  • चार्जशीट हजारों पेज (30 हजार पेज से ज्यादा) की है

sushant singh rajput death case : सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले को लेकर जांच अब भी जारी है. शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ड्रग्स कनेक्शन (Drugs Case) मामले में (केस नम्बर 16/20) कोर्ट में चार्जशीट फाइल की है. एनसीबी चीफ समीर वानखेड़े कोर्ट में पहुंचे और खुद चार्जशीट दाखिल की. यहां आपको बता दें कि इस पूरी प्रक्र‍िया को NCB की भाषा मे कम्प्लेंट की संज्ञा दी गई है जबकि पुलिस की भाषा में ये चार्जशीट है.

एनसीबी के इस चार्जशीट की बात करें तो ये हजारों पेज (52 हजार पेज से ज्यादा) की है जिसे आज कोर्ट में दाखिल किया गया. 12 हजार पेज की हार्ड कॉपी और सीडी में सबूत कोर्ट को दिये गये. NCB मुंबई यूनिट बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन मामले में पहली चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की.

गौर हो कि सुशांत केस (Sushant Singh Rajput case) की जब जांच की जा रही थी तो उस दौरान ED को ड्रग्स से जुड़ी चैट मिली थीं जिसके बाद ED ने वो चैट NCB को सौंपने का काम किया था. इसके बाद केस में NCB ने जांच शुरू की थी और जांच काफी तेजी से आगे बढ़ती नजर आई.

Also Read: Bollywood Drugs Case : हाई कोर्ट ने अभिनेत्री रकुल प्रीत की शिकायत पर चैनलों पर की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी

रिपोर्ट की मानें तो NCB की चार्जशीट में रिया चक्रवर्ती सहित कुल 33 लोगों के नाम बतौर आरोपी शामिल है. आरोपियों के नाम की बात करें तो इसमें रिया, शोविक, दीपेश सावंत, सैमुअल मिरांडा और क्षितिज प्रसाद के नाम शामिल हैं. पकड़े गए ड्रग्स पैडलर के नाम के अलावा रिया के करीबियों और कई ड्रग्स पैडलर सप्लायर का नाम भी चार्जशीट में है.

इन सभी आरोपियों को NCB ने गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि ड्रग्स की बरामदगी और बरामद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की रिपोर्ट फोरेंसिक रिपोर्ट गवाहों के बयान के आधार पर इस चार्जशीट को तैयार करने का काम किया गया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान, दीपिका पादुकोण और श्रद्धा कपूर से हुई पूछताछ का ब्योरा भी इस चार्जशीट में है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version