Sushant Singh Rajput Case: ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती का भाई शोविक और सैमुअल मिरांडा गिरफ्तार

Sushant Singh Rajput Case: शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा (Showik Chakraborty and Samuel Miranda ) की गिरफ्तार

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2020 5:07 AM
an image

सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh Rajput) केस में ड्रग ऐंगल का खुलासा होने के बाद से ही तमाम जांच एजेंसियां छानबीन में जुटी हुई हैं. सुशांत केस में ड्रग कनेक्शन के बीच रिया चक्रवर्ती और उनका परिवार एनसीबी के निशाने पर है. शुक्रवार की सुबह नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने (एनसीबी) ने शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा (Showik Chakraborty and Samuel Miranda ) के घर पर छापा मारी की और इसके बाद शोविक और सैमुअल को एनसीबी के मुंबई दफ्तर में लाके उनसे पूछताछ की. अब खबर आ रही है कि एनसीबी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) कैजान इब्राहिम को गिरफ्तार किया है. बता दें शुक्रवार को एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को पूछताछ के लिए बुलाया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूछताछ में सैमुअल मिरांडा ने ये बात कबूल की है कि वह सुशांत के लिए ड्रग्स कलेक्ट करता था.

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत केस में हर दिन नये खुलासे हो रहे हैं. हर नये खुलासे के साथ ये केस और भी पेचीदा होता जा रहा है. इस मामले में ईडी और एनसीबी अलग-अलग एंगल पर जांच कर रही हैं तो वही CBI की रिया चक्रवर्ती एंड फैमिली से लगातार पूछताछ जारी है. इससे पहले सुशांत सिंह के पिता केके सिंह ने मुंबई पुलिस को अपने बयान में कहा था, ‘मैं नहीं जानता कि मेरे बेटे ने आत्महत्या क्यों की? उसने कभी किसी प्रकार के तनाव या डिप्रेशन के बारे में चर्चा नहीं की. मुझे सुशांत की मौत को लेकर किसी से शिकायत नहीं है, न ही संदेह है. मुझे लगता है कि सुशांत ने उदासी या निराशा की वजह से आत्महत्या की.’

Posted by : Rajat Kumar

Exit mobile version